अतीक के बेटे के एनकाउंटर के बाद राजस्थान में असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री: पूछा-कब मिलेगा जुनैद और नासिर को न्याय

उत्तरप्रदेश में गैंगस्टर ने राजनेता बने अतीक अहमद के बेटे का एनकाउंटर होने के बाद अब AIMIM के चीफ की इंट्री हो चुकी है। उन्होंने राजस्थान में नासिर और जुनैद के मर्डर का मुद्दा उठाते हुए उनके न्याय दिलाने के बारे में पूछा। साथ ही विपक्ष को घेरा।

Sanjay Chaturvedi | Published : Apr 14, 2023 5:18 AM IST

जयपुर (jaipur news). हाल ही में उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर से राजनेता बने के बेटे असद और गुलाम के एनकाउंटर के बाद जहां पुलिस को पूरा देश बधाई दे रहा है। इसी बीच राजस्थान में असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री हो चुकी है। उनकी एंट्री हुई है एक के बयान के चलते जो उन्होंने भरतपुर के दो मृतक युवकों को न्याय दिलाने के लिए कहा है।

कब मिलेगा नासिर और जुनैद को न्याय

ओवैसी ने कहा है कि भरतपुर जिले के मेवात निवासी नासिर और जुनैद हत्याकांड के आरोपियों का एनकाउंटर कब करोगे अभी तक केवल एक आरोपी ही पकड़ा गया है। 9 तो अभी भी फरार चल रहे हैं यह कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है एनकाउंटर नहीं तुम कॉन्स्टिट्यूशन का एनकाउंटर करना चाहते हो तुम रूल ऑफ़ लॉ को कमजोर करना चाहते हो।

कोर्ट और जज किसलिए है- ओवैसी

ओवैसी ने कहा कि कोर्ट किस लिए है। सीआरपीसी और आईपीसी की सैकड़ों धाराएं किस लिए बनाई गई है। कोर्ट में जज किस लिए बैठा है। अगर तुम्हें इंसाफ करोगे गोली मारकर तो फिर अदालतों को बंद ही कर देना चाहिए फिर जज का क्या काम रह गया यह तो कोर्ट का काम है आपका नहीं। ओवैसी ने कहा कि आप मुजरिम को पकड़ो और यदि वह कत्ल करता है तो उसको सजा दिलाओ 12 साल या फिर 14 साल की।

ये है राजस्थान का जुनैद- नासिर मामला

आपको बता दें कि 15 फरवरी 2023 को भरतपुर के मेवात इलाके के रहने वाले जुनैद और नासिर का कुछ लोग गौकशी के चक्कर में अपहरण कर ले गए थे। इसके बाद उन्हें हरियाणा में जिंदा ही जला दिया गया था। एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया जिसमें अन्य की पहचान भी कर ली लेकिन अब तक मामले में एक ही आरोपी गिरफ्तार हो गया है।

इसे भी पढ़े- दादा के बगल में दफनाया जाएगा असद का शव, जानिए किस डर के चलते घरवाले नहीं लेने जा रहे डेडबॉडी

Share this article
click me!