तेज रफ्तार का कहरः हवा की गति से आई कार ने बुझा दिए तीन चिराग, डीजे- घोड़ी की तैयारी वाले घर में उठी 3 अर्थियां

जयपुर शहर से दिल झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। शादी वाले घर में कोहराम मचा हुआ है। डीजे घोड़ी की तैयारी की बात करने वाले घर में अर्थी उठाने के दौरान छलक आई लोगों की आंखे। दर्दनाक हादसे में एक साथ तीन घरों के उजड़े चिराग।

जयपुर (jaipur news). अपनी ही शादी के कार्ड बांटने भाई को लेकर निकला था दूल्हा। इस दौरान उन दोनों के साथ एक अन्य साथी भी था। तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर निकले थे। घर लौटने की जल्दी में बाइक कुछ तेज चला रहे थे, लेकिन तभी एक कार काल बनकर आई। बाइक को इतनी तेज टक्कर मारी की 2 लोगों की मौके पर ही जान चली गई। वहीं एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। परिवार में एक के बाद एक तीन लाशें पहुंची तो लोग आंसू नहीं रोक सके। इस घटना के बाद दूल्हे और दुल्हन के घर में कोहराम मचा हुआ है। जिस घर से बैंड, बाजा और घोड़ी रवाना होनी थी उस घर से एक के बाद एक तीन अर्थी निकली। घटना जयपुर के कानोता थाना क्षेत्र की है।

रिश्तेदार को शादी का कार्ड आए थे देने

Latest Videos

कानोता पुलिस ने बताया कि बालाईयों की ढाणी में रहने वाले राकेश, बाबूलाल और रवि देर रात शिवदासपुरा इलाके से होते हुए अपने किसी परिचित से मिलकर कानोता अपने घर की तरफ लौट रहे थे। राकेश और बाबूलाल चचेरे भाई हैं , जबकि रवि उनके घर पर किराए से रहता है और परिवार का सदस्य जैसा ही उसे माना जाता है। तीनों शादी के काम से किसी से मिल कर लौट रहे थे।

तेज रफ्तार कार बन गई काल

इसी दौरान रिंग रोड के नजदीक बेहद तेज गति से आ रही कार ने तीनों की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार चालक ने वाहन रोककर उनको हॉस्पिटल पहुंचाने की बजाए और भी तेज गति से अपनी कार दौड़ता हुआ निकल गया। किसी ने पुलिस को सूचना दी, कानोता पुलिस मौके पर पहुंची। दस्तावेजों से उनकी पहचान की।

घर में शादी की खुशियों के बीच पसरा मातम

परिवार को सूचना दी तो पता चला कि राकेश की 5 मई को शादी है। उसका बड़ा भाई बाबूलाल उसकी शादी करीब 3 साल पहले हो चुकी है और घर में 1 साल की बेटी है। रवि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। 3 जवान मौतों के बाद परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। उधर जब से एक्सीडेंट की जानकारी दुल्हन के घर में मिली तो वहां भी मातम पसरा हुआ है।

इसे भी पढ़े- मुंबई में तेज रफ्तार का बस का कहर, 21 सेकेंड के वीडियो में देखिए कैसे ऑटो और लोगों को रौंदते हुए निकली बस

Share this article
click me!

Latest Videos

भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
'INDIA' में रार! CM आतिशी ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम, 24 घंटे का है समय । Kejriwal । Rahul Gandhi
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
AAP vs Congress : कांग्रेस के पास सिर्फ 24 घंटे, आप ने दी नई टेंशन #Shorts