पायलट के करीबी विधायक वेद प्रकाश के खिलाफ जयपुर में जमकर हुआ विरोध, चाकसू एक्सीडेंट को लेकर था रोष

Published : May 22, 2023, 04:25 PM ISTUpdated : May 22, 2023, 05:25 PM IST
congress MLA ved prakash solanki

सार

राजस्थान में पूर्व डिप्टी सीएम पायलट और एमएलए वेद प्रकाश सोलंकी चाकसू सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों से मिलने एक्सीडेंट के 24 घंटे बाद पहुंचे थे। लोगों में इसी बात का रोष था और उनका विरोध व घेराव किया। पुलिस सुरक्षा में दोनों बाहर निकले।

जयपुर (jaipur news). जयपुर के चाकसू विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को सचिन पायलट और विधानसभा क्षेत्र से विधायक वेद प्रकाश सोलंकी को जनता ने घेर लिया। पायलट और उनके करीब वेद प्रकाश सोलंकी चार लोगों की मौत के बाद उनके परिवार के सदस्यों से मिलने पहुंचे थे। जनता में यह गुस्सा था कि विधायक चौबीस घंटे बाद क्यों आए, इसी कारण उनका जमकर विरोध हुआ और नतीजा ये रहा कि भारी पुलिस सुरक्षा में उनको बाहर निकालना पड़ गया। इस दौरान लोगों की भीड़ ने माहौल खराब करने की कोशिश की तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर जनता को काबू किया। बाजार बंद कर दिए गए और सड़कों पर अचानक भीड़ बढ़ गई।

परिवार के लोगों पर मौत बनकर आई थी थार जीप

 दरअसल वेद प्रकाश सोलंकी चाकसू विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। चाकसू के कोटखावदा इलाके में रविवार सवेरे करीब ग्यारह बजे एक जीप ने एक ही परिवार के छह लोगों को कुचल दिया था। जिनमें चार लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। जीप जब्त कर ली गई है लेकिन चालक अभी फरार है। मुआवजा और अन्य मांगों को लेकर मृतकों के परिजनों ने कल सवेरे से लेकर आज दोपहर तक लाशों को सड़क पर रखकर प्रदर्शन जारी कर रखा है। उनकी मांग है कि सरकार प्रति व्यक्ति 25 लाख मुआवजा दे और सरकारी नौकरी दे। जबकि सरकार ने आज पांच पांच लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा कर दी है।

घटना के 24 घंटे बाद पीड़ित परिवार से मिलने विधायक पहुंचे

 लोगों में गुस्सा है कि दौसा जिले से सांसद किरोड़ी लाल मीणा कल ही जनता के बीच पहुंच गए थे और कई घंटों तक उनका दुख बांटा था, जबकि स्थानीय विधायक और कांग्रेस के अन्य नेता मौके पर नहीं आए। इसी बात को लेकर आज वेद प्रकाश सोलंकी और उनके साथ गए सचिन पायलट का जमकर विरोध हुआ। दोनो नेता पीड़ित परिवार से मिले, लेकिन जब माहौल खराब होता देखा तो पुलिस की सुरक्षा में दोनो को निकाला गया।

इसे भी पढ़ें- पति की अस्थियां हरिद्वार लेकर गई थी पत्नी, लेकिन मौत हो गया सामना...एक झटके में बेटे के साथ मां की बिछ गई लाश

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर