सार
राजस्थान के जयपुर शहर से दिल दहलाने वाला सड़क हादसा सामने आया है। अस्थि विसर्जन कर लौट रहे 6 लोगों को थार जीप ने रौंद दिया। दर्दनाक हादसे में मृतक की पत्नी और बेटे समेत तीन की जान चली गई जबकि अन्य गंभीर हालत में भर्ती कराए गए। ड्राइवर मौके से भागा।
जयपुर (jaipur news). जयपुर जिले के कोटखावदा थाना क्षेत्र से आज बड़ी खबर सामने आई है। जयपुर ग्रामीण में पड़ने वाले कोटखावदा इलाके के रामनगर गांव के नजदीक कुछ देर पहले एक थार जीप ने सड़क के किनारे पेड़ के नीचे खड़े एक ही परिवार के 6 लोगों को रौंद डाला। ड्राइवर शराब के नशे में था। 6 लोगों को बेरहमी से रौदने के बाद उसी हालत में जीप खड़ी कर दी और वहां से फरार हो गया। लोगों ने जीप के नीचे फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। अस्पताल पहुंचने से पहले 3 लोगों की मौत हो चुकी थी तीन अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस को जीप से शराब की बोतल मिली है। वाहन के नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।
अस्थि विसर्जन कर हरिद्वार से लौटा था परिवार
कोटखावदा थाना पुलिस ने बताया कि रामनगर इलाके में डोई गांव में रहने वाले मदन कुमार की 17 मई को लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई थी। पति की अस्थियों को हरिद्वार लेकर गई पत्नी सुनीता उसके दो बेटे, मदन का बड़ा भाई सीताराम और उसकी पत्नी हरिद्वार से रविवार को ही वापस लौटे थे और घर से करीब 1 किलोमीटर पेड़ के नीचे खड़े थे। वहां पर अंतिम संस्कार से संबंधित एक और क्रिया कराई जानी थी।
पेड़ के नीचे खड़ा था परिवार तभी मौत बनकर आई थार
इसी दौरान तेज गति से आ रहे एक जीप चालक ने पेड़ के नीचे खड़े पूरे परिवार को कुचल दिया। उसके बाद आरोपी ड्राइवर उसी हालत में जीप को छोड़कर वहां से फरार हो गया। हादसे में मदन की पत्नी सुनीता, उसका बेटा गोलू और मदन का बड़ा भाई सीताराम तीनों की मौत हो गई। सीताराम की पत्नी समेत दो अन्य की हालत गंभीर है।
हादसे के बाद परिवार में मचा कोहराम
हादसे में मदन के परिवार में अब 10 साल की आरती और और उसका भाई विक्की ही बचे हैं। जबकि सीताराम के परिवार में उसकी पत्नी आरती और उसके बच्चे बच्चे हैं। हादसे में आरती के अलावा मदन का 9 साल का बेटा विक्की और जिस गाड़ी में वे लोग हरिद्वार जाकर लौटे थे उस गाड़ी का चालक मनोहर गंभीर रूप से घायल है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है ।
पुलिस ने घटनास्थल के नजदीक ही स्थित राजकीय अस्पताल में लाशों को रखवाया गया है। घायलों का भी वही इलाज किया जा रहा है। इस घटना के बाद से गांव के सैकड़ों लोग अस्पताल में मौजूद हैं और मृतक परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं। पुलिस की टीमें जीप चालक को तलाश कर रही है। जीप के नंबर के आधार पर इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
इसे भी पढ़ें- छत्तसीगढ़ में दहला देने वाला एक्सीडेंट: एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, खून से सन चुके थे नए कपड़े