राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी अपनी आंतरिक कलह शांत करना चाहती है। जिसके चलते सीएम गहलोत और पायलट के बीच सुलह कराई गई। इन सुलह की खबरों के बीच BJP के दिग्गज नेता का दावा- यह सब कुछ दिखावटी है, अंदर से दोनो परेशान हैं।
जयपुर (jaipur news). सचिन पायलट और गहलोत में आखिर सुलह हो गई। आलाकमान के नेताओं के साथ दोनो नेताओं की हसंते मुस्कुराते तस्वीरें और बयान सामने आ चुके हैं। सुलह किन शर्तों में हुई है इस बारे में फिलहाल बंद कमरे से बातें बाहर नहीं निकल सकीं है, लेकिन इस सुलह के बाद भी फिलहाल दोनो ही नेता पूरी तरह से शांत नजर नहीं आ रहे हैं। राजस्थान में भाजपा के एक बेहद सीनियर नेता का दावा है कि पहले भी दोनो नेताओं में एक दो बार नहीं आठ नौ बार सुलह हो चुकी है।
सीएम गहलोत और पायलट की सुलह पर ये बोले बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़
दरअसल राजस्थान भाजपा में टॉप पांच नेताओं में शामिल और वर्तमान में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होनें कांग्रेस पार्टी और दोनो नेताओं के बारे में काफी कुछ लिखा है। लिखा है कि- मैं तो वोही खिलौना लूंगा, मचल गया दीना का लालं। किस्सा कुर्सी के खेल का खिलौना किसको मिलेगा, यह दूर की कौड़ी है।
नौंवी बार फिर उसी भाव भंगिमा में दोनों नेता, वो ही आलाकमान, वो ही किरदार और हर बार की तरह इस बार भी नतीजा शून्य ही आएगा, क्योंकि कांग्रेस के इन दोनो नेताओं में जारी मनभेद का कोई इलाज आलाकमान के पास भी नहीं है। हर बार की भांति इस बार भी दोनों नेताओं के खिलखिलाते चेहरों के पीछे का असली रंग चुनाव के नजदीक आते साफ दिख जाएगा।
8 बार कराई जा चुकी कांग्रेस आलाकमान द्वारा पायलट और गहलोत के बीच सुलह
उल्लेखनीय है कि पहले भी सचिन पायलट और अशोक गहलोत को आलाकमान ने कई बार साथ लाने की कोशिश की। दोनो साथ आए भी... लेकिन फिर दोनो नेताओं का अहम टकराने लगता है और फिर से दोनो एक दूसरे के खिलाफ बयानों के तीर चलाना शुरू कर देते हैं। चार साल में कई बार दोनो के बीच विवाद हो चुका है और उसे जैसे तैसे काबू किया गया है। हांलाकि इस बार जो विवाद रहा वह सबसे ज्यादा दिनों तक चला।
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस आलाकमान ने निकाल दिया गहलोत और सचिन पायलट गुट की सुलह का रास्ता, लेकिन... क्या अभी भी पिक्चर है बाकी