राजस्थान में मिले नरभक्षी पर शॉकिंग अपडेटः जोधपुर में हुई मौत, जिस बीमारी का वायरस मिला आप हम भी है उसके आसान शिकार

Published : May 30, 2023, 01:40 PM IST
cannibal man died during treatment

सार

राजस्थान के पाली जिले से पकड़ाए नरभक्षी इंसान की जोधपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। उसकी मौत के बाद जिस बीमारी के संक्रमण बॉडी से मिले है उनसे आम व्यक्तियों का रोज सामना होता है और उस वायरस के हम आसान शिकार बन सकते है। इतना पता चलते ही हडकंप मचा है।

जोधपुर (jodhpur news). राजस्थान से बड़ी खबर है। खबर है कि पिछले सप्ताह जिस व्यक्ति को मानव मांस खाते पकड़ा गया था उसकी इलाज के दौरान जान चली गई। उसकी मौत के बाद हंगामा मचा हुआ है, क्योंकि उसमें जिस बीमारी के संक्रमण मिले हैं और जिस कारण से यह बीमारी होती है। उस कारण से आप और हम रोज मिलते और संपर्क में आते हैं। उसकी मौत के असल कारणों के बारे में और ज्यादा जांच पड़ताल शुरु कर दी गई है। उसकी बॉडी का पोस्टमार्टम कराने के अलावा शरीर के अन्य अंगों की अलग से भी जांच कराई जा रही है।

पाली शहर से पकड़ाया था महिला को नोच नोच कर खाने वाला नरभक्षी

पाली जिले की सेंदड़ा पुलिस ने बताया कि पिछले सप्ताह शुक्रवार को एक व्यक्ति को अरेस्ट किया गया था। वह जंगल में बैठा एक महिला की लाश को नोंच रहा था। महिला बकरियां चराने जंगल में आई थी। उसने पहले महिला के सिर में पत्थर मारा और फिर उसका चेहरा नोंच नोंच कर खा गया। वहां से गुजर रहे गांव वालों ने उसे देखा तो पकड़ने की कोशिश की। उसने पांच गांव वालों को काट लिया और बाद में पुलिस आई तो तीन पुलिसवालों को भी काट लिया। उसके हाथ पैर बांधकर उसे थाने लाया गया।

जोधपुर में इलाज के दौरान दोड़ा दम, बिगड़ गई थी रैबीज बीमारी

उसके बाद इलाज के लिए उसे जोधपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पता चला कि वह रेबीज संक्रमण की चपेट में है। उसे रोशनी से परेशानी थी, पानी ये चिढ़ता था। जो भी नजदीक जाता उसे काट लेता था। हाथ पैर बांधकर उसका इलाज किया जा रहा था। पीपीई किट पहनकर उसे जोधपुर रेफर किया गया था। लेकिन कल रात उसकी जान चली गई। अब पोस्टमार्टम कराने के अलावा उसके ब्रेन के भी टेस्ट कराए जाने की तैयारी है। डॉक्टर्स का दावा है कि रेबीज बिगड़ जाने या समय पर इलाज नहीं होने के कारण ऐसी हालात हो सकती है। कुत्ते, बिल्ली के काटने या नाखून लगाने से होने वाले रेबीज के हम सभी बेहद आसान शिकार हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- राजस्थान से पकडा गया खतरनाक नरभक्षी: महिला की आंख-नाक और कान निकाल खा रहा था...रोंगटे खड़े करने वाला था दृश्य

राजस्थान में नरभक्षी: पानी से डरता-रोशनी से भागता, लेकिन इंसानों का मांस खाता, खौफ में डॉक्टरों ने पहनी PPE किट

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर