राजस्थान में सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने मचाया ऐसा बवाल, आखिर गहलोत सरकार को झुकना ही पड़ा...देखिए तस्वीरें

जयपुर. 10 दिन के लंबे अंतराल के बाद विधानसभा राजस्थान का सत्र एक बार फिर से शुरू हुआ है। आज सवेरे मंत्री, MLA विधानसभा पहुंचे और कार्यवाही शुरू हो गई। लेकिन दोपहर होते अचानक MP किरोड़ी लाल मीणा असेंबली के मुख्य द्वार के बाहर आकर बैठ गए। जाने वजह।

Sanjay Chaturvedi | Published : Feb 28, 2023 2:20 PM IST
17

बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा विधानसभा के बाहर अपने साथ शहीदों के कुछ परिवारों को लेकर आए थे। उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के कुछ अन्य नेता भी थे। पुलिस ने उन्हें बैरिकेड लगाकर रोकने की कोशिश की लेकिन वह दनदनाते हुए विधानसभा की तरफ आ गए और धरने पर बैठ गए

27

पुलिस अधिकारियों ने उनको हटाने की कोशिश की तो वे पुलिस अधिकारियों से भिड़ गये। मौके की नजाकत देखकर पुलिस अधिकारी इधर उधर हो गए। बाद में इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई।

37

दरअसल भारतीय जनता पार्टी से सांसद किरोड़ी लाल मीणा 3 शहीदों के परिवार को लेकर विधानसभा पहुंचे थे। उनका कहना था कि शहीदों की वीरांगनाओं ने अपने सुहाग को देश की रक्षा के लिए बलिदान कर दिया। 

47

लेकिन उसके बावजूद भी सरकार ने इन पर ध्यान नहीं दिया। सरकार ने वीरांगनाओं से जो वादे किए थे वह पूरे नहीं किए । शहीद के परिवार अभी भी दर दर की ठोकर खा रहे हैं,  जबकि सरकार ने शहीद परिवारों के लिए कई बड़ी घोषणाएं कर रखी है।

57

सांसद किरोड़ी लाल और उनके साथ सैकड़ों की संख्या में लोग विधानसभा के गेट नंबर 6  पर पहुंचकर धरना दे रहे थे। दोपहर करीब 2:00 बजे बाद शुरू हुआ या धरना शाम तक जारी रहा। उसके बाद एक बार फिर से पुलिस अधिकारियों ने सांसद को मौके से हटाने की कोशिश की लेकिन इस बार भी वे सफल नहीं हो सके। 

67

बाद में कुछ उच्च अधिकारियों ने सांसद किरोडी लाल मीणा से मुलाकात की और उनको कहा कि शाम करीब 7:00 बजे गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव से मुलाकात होगी। सांसद ने कहा कि सरकार 4 साल से शहीद परिवारों को मूर्ख बना रही है यह सरकार का आखरी साल है। 

77

अब भी सरकार ने कुछ नहीं किया तो यह धरना और प्रदर्शन इतना बड़ा हो जाएगा कि सरकार कल्पना भी नहीं कर सकती। उल्लेखनीय है कि पिछले 4 साल में सांसद मीणा ने सरकार के खिलाफ करीब 60 से ज्यादा धरने प्रदर्शन किए हैं । अधिकतर में उन्होंने जीत दर्ज की है।  इस महीने में सांसद किरोडी लाल मीणा का यह दूसरा धरना प्रदर्शन है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos