कार्यकाल बढ़ने के बाद पहली बार जयपुर में BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा: प्रदेश भाजपा के लिए करेंगे ये काम

Published : Jan 23, 2023, 11:24 AM ISTUpdated : Jan 23, 2023, 11:26 AM IST
BJP president JP nadda

सार

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल पार्टी ने 1 साल के लिए बढ़ा दिया गया है। कार्यकाल बढ़ने के बाद पहली बार राजस्थान की राजधानी जयपुर में आ रहे हैं। यहां आने के बाद कयास लगाए जा रहे है कि प्रदेश बीजेपी की गुटबाजी का कर सकते है निपटारा।

जयपुर (jaipur). हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल 1 साल के लिए बढ़ा दिया गया है। कार्यकाल बढ़ने के बाद आज पहली बार राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राजधानी जयपुर में आ रहे हैं। जेपी नड्डा यहां प्रदेश कार्यसमिति की बैठक लेंगे। यह बैठक जयपुर के ही एक निजी रिसोर्ट में पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। इसके बाद सोमवार को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी। इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद अरुण सिंह भी शामिल होंगे।

विधानसभा चुनाव से पहले खास मानी जा रही है मीटिंग

गौरतलब है कि राजस्थान में 1 साल से भी कम समय रहा है अब चुनाव में। ऐसे में चुनाव के लिहाज से यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। क्योंकि विधानसभा चुनाव इस बार राजस्थान में जेपी नड्डा के नेतृत्व में ही होने वाले हैं। राजनीतिक जानकारों की माने तो भाजपा चुनाव के पहले राजस्थान में चल रही गुटबाजी को दूर करना चाहती है। ऐसे में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा यहां आकर पार्टी के नेताओं से बात करेंगे। इन दोनों बैठकों में ही पार्टी की कमियां और आगामी रणनीतियों का खाका तैयार किया जाएगा। इसके अलावा केंद्रीय समिति की ओर से जो प्लान चुनाव के लिए तैयार किया गया है वह भी भाजपा के नेताओं को समझाया जाएगा।

राजनीतिक गलियारों में चल रही ये चर्चा

वहीं राजनीतिक जानकारों की माने तो अब इन दोनों बैठकों में ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रदेश की कांग्रेस सरकार को बचे हुए शासन के दौरान घेरने की तैयारी के नुस्खे बताएंगे। इसके अतिरिक्त पार्टी के नेताओं को यह हिदायत दी जाएगी कि फालतू में बिना बात की कोई बयान बाजी नहीं करें जिससे कि चुनावों के पहले पार्टी को नुकसान होगा। वही राजस्थान में अभी तक पार्टी में सीएम के चेहरे का फैसला नहीं हो पाया है। अब तक माना जा रहा है कि वसुंधरा राजे के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा जाएगा। हालांकि इसकी स्थिति को चुनावों के ठीक पहले ही क्लियर हो पाएगी।

यह भी पढ़े- बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी का बड़ा ऐलान, जेपी नड्डा को मिला इतने साल का एक्सटेंशन...

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी