कार्यकाल बढ़ने के बाद पहली बार जयपुर में BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा: प्रदेश भाजपा के लिए करेंगे ये काम

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल पार्टी ने 1 साल के लिए बढ़ा दिया गया है। कार्यकाल बढ़ने के बाद पहली बार राजस्थान की राजधानी जयपुर में आ रहे हैं। यहां आने के बाद कयास लगाए जा रहे है कि प्रदेश बीजेपी की गुटबाजी का कर सकते है निपटारा।

जयपुर (jaipur). हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल 1 साल के लिए बढ़ा दिया गया है। कार्यकाल बढ़ने के बाद आज पहली बार राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राजधानी जयपुर में आ रहे हैं। जेपी नड्डा यहां प्रदेश कार्यसमिति की बैठक लेंगे। यह बैठक जयपुर के ही एक निजी रिसोर्ट में पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। इसके बाद सोमवार को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी। इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद अरुण सिंह भी शामिल होंगे।

विधानसभा चुनाव से पहले खास मानी जा रही है मीटिंग

Latest Videos

गौरतलब है कि राजस्थान में 1 साल से भी कम समय रहा है अब चुनाव में। ऐसे में चुनाव के लिहाज से यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। क्योंकि विधानसभा चुनाव इस बार राजस्थान में जेपी नड्डा के नेतृत्व में ही होने वाले हैं। राजनीतिक जानकारों की माने तो भाजपा चुनाव के पहले राजस्थान में चल रही गुटबाजी को दूर करना चाहती है। ऐसे में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा यहां आकर पार्टी के नेताओं से बात करेंगे। इन दोनों बैठकों में ही पार्टी की कमियां और आगामी रणनीतियों का खाका तैयार किया जाएगा। इसके अलावा केंद्रीय समिति की ओर से जो प्लान चुनाव के लिए तैयार किया गया है वह भी भाजपा के नेताओं को समझाया जाएगा।

राजनीतिक गलियारों में चल रही ये चर्चा

वहीं राजनीतिक जानकारों की माने तो अब इन दोनों बैठकों में ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रदेश की कांग्रेस सरकार को बचे हुए शासन के दौरान घेरने की तैयारी के नुस्खे बताएंगे। इसके अतिरिक्त पार्टी के नेताओं को यह हिदायत दी जाएगी कि फालतू में बिना बात की कोई बयान बाजी नहीं करें जिससे कि चुनावों के पहले पार्टी को नुकसान होगा। वही राजस्थान में अभी तक पार्टी में सीएम के चेहरे का फैसला नहीं हो पाया है। अब तक माना जा रहा है कि वसुंधरा राजे के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा जाएगा। हालांकि इसकी स्थिति को चुनावों के ठीक पहले ही क्लियर हो पाएगी।

यह भी पढ़े- बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी का बड़ा ऐलान, जेपी नड्डा को मिला इतने साल का एक्सटेंशन...

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग