पुलिस की खाकी वर्दी और राजस्थान के पुलिस विभाग को शर्मसार करने वाला मामला राजधानी जयपुर से सामने आया है। जहां एक युवक की मौत के बाद पुलिस वालों ने लाश के साथ जानवरों की तरह रवैया अपनाया।
जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर से खाकी को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां मौत होने के बाद पुलिस ने शव को एंबुलेंस की बजाय एक ऑटो में ही डाल कर ले गई। सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात तो यह है कि इस दौरान डेड बॉडी के हाथों पर ऑटो के बाहर लटकते रहे। वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने इसका एक वीडियो भी बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो के साथ पुलिस पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं।
सर्दी की वजह से एक युवक की मौत
दरअसल पूरी घटना राजधानी जयपुर की महिला चिकित्सालय के पास की है। यहां तेज सर्दी की वजह से एक युवक की मौत हो गई। सुबह जब आसपास के बच्चे वहां खेलने के लिए आए तो उन्होंने इसकी सूचना अन्य लोगों को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को ई.रिक्शा से हॉस्पिटल लेकर गई।
सिर और पैर बाहर लटकते रहे
हालांकि अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई। लेकिन पुलिस का कहना है कि युवक की उम्र करीब 35 साल के आसपास होगी जिसने स्पोर्ट्स शूज पहने हुए थे और काली पेंटए काली जर्सी भी पहनी हुई। चेहरे को एक साइड से जानवरों ने नोचा हुआ था। अंडर ग्राउंड पार्किंग में यह शव मिला। इस पूरे घटनाक्रम में सबसे चौंकाने वाला मामला तो यह है कि 3 किलोमीटर तक ई रिक्शा में शव को ले जाया गया। ऐसे में सिर और पैर बाहर लटकने के कारण ड्राइवर उसे दूसरी गाड़ियों से बचाता हुआ नजर आया। वहीं इस पूरे मामले में हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र का कहना है कि वह अपने स्तर पर शव लेकर गए हैं।
शव को कचरे की गाड़ी में डलवा दिया
राजस्थान में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है जब शव को किसी ऑटो में या अन्य गाड़ी में डालकर ले जाया गया हो। इसके पहले राजधानी जयपुर से करीब 120 किलोमीटर दूर सीकर में ऐसा ही एक मामला सामने आया था जब पुलिस ने शव को कचरे की गाड़ी में डलवा दिया। इसके बाद पुलिस की खूब आलोचना हुई।