शर्म करो तुम राजधानी के पुलिसवाले हो...लाश को रिक्शा में पटक कर ले गए...हाथ-पैर सड़क पर घिसटते रहे

पुलिस की खाकी वर्दी और राजस्थान के पुलिस विभाग को शर्मसार करने वाला मामला राजधानी जयपुर से सामने आया है। जहां एक युवक की मौत के बाद पुलिस वालों ने लाश के साथ जानवरों की तरह रवैया अपनाया। 

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर से खाकी को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां मौत होने के बाद पुलिस ने शव को एंबुलेंस की बजाय एक ऑटो में ही डाल कर ले गई। सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात तो यह है कि इस दौरान डेड बॉडी के हाथों पर ऑटो के बाहर लटकते रहे। वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने इसका एक वीडियो भी बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो के साथ पुलिस पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं।

सर्दी की वजह से एक युवक की मौत

Latest Videos

दरअसल पूरी घटना राजधानी जयपुर की महिला चिकित्सालय के पास की है। यहां तेज सर्दी की वजह से एक युवक की मौत हो गई। सुबह जब आसपास के बच्चे वहां खेलने के लिए आए तो उन्होंने इसकी सूचना अन्य लोगों को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को ई.रिक्शा से हॉस्पिटल लेकर गई।

सिर और पैर बाहर लटकते रहे

हालांकि अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई। लेकिन पुलिस का कहना है कि युवक की उम्र करीब 35 साल के आसपास होगी जिसने स्पोर्ट्स शूज पहने हुए थे और काली पेंटए काली जर्सी भी पहनी हुई। चेहरे को एक साइड से जानवरों ने नोचा हुआ था। अंडर ग्राउंड पार्किंग में यह शव मिला। इस पूरे घटनाक्रम में सबसे चौंकाने वाला मामला तो यह है कि 3 किलोमीटर तक ई रिक्शा में शव को ले जाया गया। ऐसे में सिर और पैर बाहर लटकने के कारण ड्राइवर उसे दूसरी गाड़ियों से बचाता हुआ नजर आया। वहीं इस पूरे मामले में हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र का कहना है कि वह अपने स्तर पर शव लेकर गए हैं।

शव को कचरे की गाड़ी में डलवा दिया

राजस्थान में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है जब शव को किसी ऑटो में या अन्य गाड़ी में डालकर ले जाया गया हो। इसके पहले राजधानी जयपुर से करीब 120 किलोमीटर दूर सीकर में ऐसा ही एक मामला सामने आया था जब पुलिस ने शव को कचरे की गाड़ी में डलवा दिया। इसके बाद पुलिस की खूब आलोचना हुई।

यह भी पढ़े-राजस्थान में पुलिस का शर्मनाक कांड: SHO ने फरियादी महिला से किया रेप, फिर एक स्टांप पर पीड़िता को बनाया पत्नी

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग