CM गहलोत के खिलाफ उटपटांग बयानबाजी करने वाले पायलट गुट के इस मंत्री पर दर्ज हुआ केस, इस मामले में हुई शिकायत

राजस्थान में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। अक्सर सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ बयानबाजी करने वाले पायलट ग्रुप के मंत्री के ऊपर केस दर्ज हुआ है। हालांकि यह केस उनके मुख्यमंत्री के खिलाफ कमेंट देने के नहीं बल्कि दूसरे मामले के लिए है।

Sanjay Chaturvedi | Published : Feb 3, 2023 6:50 AM IST

जयपुर (jaipur). राजस्थान सरकार में राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढा के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ अक्सर उटपटांग और अर्नगल बयानबाजी करने वाले मंत्री गुढा पर अपहरण समेत अन्य धाराएं दर्ज की गई हैं। यह केस सीएम के खिलाफ बयानबाजी को लेकर नहीं है, यह केस एक अन्य मामले में है। उल्लेखनीय है कि गुढा, सचिन पायलेट गुट के नेता हैं और सीएम अशोक गहलोत के द्वारा मंत्री बनाए जाने पर भी लगातार असंतुष्टिप्रद बयान देते आए हैं। कई बार तो सीएम गहलोत पर सीधे ही हमले बोल चुके हैं।

DGP मिश्रा ने दिए केस दर्ज करने के आदेश

दरअसल सैनिक कल्याण राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा और उनके पीए कृष्ण कुमार के खिलाफ सीकर जिले के नीम का थाना पुलिस थाने में अपराध का मामला 27 जनवरी को दर्ज किया गया है। ये केस डीजीपी उमेश मिश्रा के कहने पर दर्ज किया गया है। बड़ी बात ये है कि इस मामले की जांच सीधे ही सीआईडी सीबी को सौंप दी गई है ताकि किसी तरह के आरोप नहीं लगे और केस की निष्पक्ष जांच की जा सके।

इस मामले में केस दर्ज किया गया है राजेन्द्र गुढा पर

मामला झुंझुनू जिले के ककराना गांव निवासी हाल नीम का थाना में रहने वाले दुर्गा सिंह नाम के शख्स ने दर्ज करवाया है। दुर्गा सिंह ने लिखवाया है कि मैं... मंत्री गुढा का राजनीतिक विरोधी हूं। कुछ दिन पहले उन्होनें धमकाया भी था कि राजनीति करना सीखा दूंगा तुझे, कार में अपहरण भी किया था और उसके बाद फार्म हाउस पर ले जाकर बुरी तरह से पीटा भी था। इस मामले में अब केस दर्ज किया गया है।

कुछ दिन पहले ही दिया था सीएम से पंगे वाला बयान..

अपने बयानों को लेकर अक्सर गुढा चर्चा में रहते ही हैं। कुछ दिन पहले उन्होनें सार्वजनिक मंच से कहा था कि मेरी पत्नी कहती है.... सीएम से पंगे मत लो... अपने बच्चे अभी बहुत छोटे हैं.....। इस बयान के बाद और भी भाषण दिए थे और इन भाषण पर जनता की तालियां बटोरी थीं। लेकिन किसे पता था कि इस बार लिया गया यह पंगा सच में मुसीबत खड़ी करने वाला होगा। केस के बारे में जानकारी सामने आने के बाद अभी तक गुढा का कोई बयान नहीं आया है। लेकन अब गुढा और केस से ताल्लुक रखने वाले अन्य लोगों पर गिरफ्तारी की तलवार लटकना शुरू हो गई है।

इसे भी पढ़े- राजस्थान: दलित छात्र की मौत पर सरकार में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा बोले- 'गिर सकती है गहलोत सरकार'

Share this article
click me!