राजस्थान: दलित छात्र की मौत पर सरकार में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा बोले- 'गिर सकती है गहलोत सरकार'

बसपा विधायक राजेंद्र गुढ़ा जयपुर स्थित अपने आवास पर मीडिया से रूबरू हुए।  गुढ़ा ने जालौर में हुई दलित बच्चे की मौत राजस्थान सरकार को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि यदि पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो 6 एमएलए एक साथ सरकार समर्थन वापस लेंगे।

/ Updated: Aug 18 2022, 02:40 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। राजस्थान के जालौर में चल रहे बवाल के बाद राजस्थान सरकार में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अगर पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला और दोषियों को सरेआम फांसी नहीं दी गई तो हम लोग सरकार से समर्थन वापस ले लेंगे। हम सभी छह विधायक यह कदम उठाएंगे अगर सरकार ने day-to-day सुनवाई नहीं की और इस पूरे मामले को राजनीति से दूर नहीं रखा तो। उन्होंने कहा फिर चाहे हम सभी 6 विधायकों की सदस्यता ही क्यों नहीं चली जाए । राजेंद्र गुढ़ा जयपुर स्थित अपने आवास पर मीडिया से रूबरू हो रहे थे ।  गुढ़ा ने यह भी कहा कि इस मामले में कुछ लोग राजपूत समाज को दोष दे रहे हैं ,यह गलत है यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।