राजस्थान से सबसे बड़ी खबर: राइट टू हेल्थ बिल का विरोध कर रहे डॉक्टरों पर चली लाठियां, मचा हंगामा, देखें VIDEO

जयपुर (jaipur news).राजस्थान के जयपुर शहर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां राइट टू हेल्थ बिल पर प्राइवेट हॉस्पिटल संचालकों की सरकार से सहमति नहीं बनने पर आज हुए विरोध प्रदर्शन। जिसके चलते डॉक्टर्स पर पुलिस ने किया लाठीचार्च, कई डॉ इसमें घायल हो गए।

जयपुर (jaipur news).राजधानी जयपुर में आज डॉक्टर और पुलिस के बीच में झड़प हो गई। बड़ी संख्या में डॉक्टर जयपुर के स्टैचू सर्किल से विधानसभा की ओर जाने की तैयारी कर रहे थे। इस बीच में पुलिस ने उनका रास्ता रोका। उन्होंने बैरिकेड को क्रॉस करने की कोशिश की तो पुलिस वालों ने उन पर हल्का बल प्रयोग किया।  इस दौरान कुछ डॉक्टर के चोट आई है। कुछ के कपड़े तक फट गए हैं। आरोप लगाए जा रहे हैं कि महिला डॉक्टर्स के साथ भी बदसलूकी की गई है। यह सब कुछ राजस्थान में राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में किया जा रहा है। विरोध करने वाले तमाम डॉक्टर्स निजी अस्पताल के संचालक हैं और पूरे राजस्थान के डॉक्टर यहां विरोध कर रहे हैं ऐसा दावा किया जा रहा है।

राइट टू हेल्थ बिल को लेकर सहमति नहीं बनने से हुआ हंगामा
दरअसल राइट टू हेल्थ बिल को लेकर निजी अस्पताल संचालकों और राजस्थान सरकार के बीच में सहमति नहीं बन सकी है । डॉक्टर्स का आरोप है कि सरकार यह दिल जबरन थोपना चाहती है,  इसे चिकित्सकों को नुकसान हो रहा है । उधर सरकार का कहना है कि यह बिल चिकित्सकों के साथ-साथ मरीजों के लिए भी फायदेमंद है । इसी बिल का कई दिन से डॉक्टर से विरोध कर रहे हैं और यह दावा किया जा रहा है कि राजस्थान के करीब 3000 प्राइवेट हॉस्पिटल पिछले 2 दिन से बंद है।  डॉक्टर्स कल जयपुर में सरकार को बुद्धि आए इसलिए सद्बुद्धि यज्ञ किया था । आज डॉक्टर्स की कमेटी की जयपुर में बैठक हुई और उसके बाद उन्होंने स्टेच्यू सर्किल पर एकत्रित होने का फैसला किया।

विधानसभा की तरफ जाने से रोकने के बाद हुई झड़प
स्टैचू सर्किल पर एकत्रित होने के बाद उन लोगों ने विधानसभा कूच की तैयारी कर ली , लेकिन स्टैचू सर्किल से कुछ दूर जाते ही पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उनको रोक लिया इस दौरान डॉ और पुलिस की झड़प हुई । डॉक्टर का कहना है कि सरकार ने बिल से संबंधित जो भी वादे किए थे वह वादे पूरे नहीं किए हैं और निजी डॉक्टर के खिलाफ बड़ी साजिश रची जा रही है।

मंगलवार के दिन होगा बिल पारित
दरअसल राजस्थान की विधानसभा में कल यानी मंगलवार को राइट टू हेल्थ बिल पारित करने की तैयारी सरकार ने कर ली है।  इस बिल को पारित करने के बाद बिल के विरोध में जो भी डॉक्टर हड़ताल या प्रदर्शन करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी की जाएगी।  बड़ी बात यह है कि डॉक्टर्स का एक बड़ा धड़ा इस बिल से सहमत है और उन्हें बिल पारित किए जाने से कोई समस्या नहीं है।

इसे भी पढ़े- बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू, CBI-ED के खिलाफ विपक्ष ने किया विरोध प्रदर्शन, खड़गे के घर हुई बैठक में TMC ने नहीं लिया हिस्सा

02:03ट्रक का यूटर्न, टक्कर और...CCTV में दिखा जयपुर अग्निकांड के पीछे का सच01:48Jaipur: पढ़ते-पढ़ते बेहोश हुए 10 स्टूडेंट, मची चीख पुकार फिर जमकर हुआ बवाल01:22शरमा गईं IAS टीना डाबी, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा01:51पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या कुछ हुआ था02:19'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल01:48SDM थप्पड़कांड: हर तरफ बवाल और राजस्थान ठप, नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस03:21खाटू श्याम मंदिर: भक्तों ने धूमधाम से मनाया हारे के सहारे का जन्मोत्सव02:20सिर्फ 20 मिनट में हुआ खेल और करोड़ों के फोन गायब- Watch Video01:35टीना डाबी ने BJP नेता सतीश पूनिया के सामने 5 बार क्यों झुकाया सिर-Watch Video01:37100 ड्रोन-100 व्यंजन...बिजनेसमैन ने पत्नी के 50वें जन्मदिन पर दी ग्रैंड पार्टी