राजस्थान के युवाओं के लिए बड़ी खबरःCM ने कर दी तगड़ी घोषणा, युवा शुरू कर दे तैयारी, पढ़े ऐसा क्या अनाउंस किया

राजस्थान में कांग्रेस के सीएम अशोक गहलोत इस बार अपनी सरकार रिपीट करने की तैयारी में लगे हुए है। जहां कुछ दिनों पहले बजट में सिर्फ 30 हजार नौकरी निकाली थी वहीं आज हुई घोषणा में 1 लाख नई सरकारी नौकरियों की बड़ी घोषणा कर दी।

जयपुर (jaipur). राजस्थान सरकार ने 10 फरवरी को अपना 5वां पूर्ण राजकीय बजट पेश कर दिया। बजट में सिर्फ 30000 नौकरियां निकाली गई थी। यह नौकरियां सफाई कर्मचारियों को लेकर निकाली गई थी, लेकिन आज बजट भाषण पर चर्चा के बाद अशोक गहलोत ने जवाब देना शुरू कर दिया। आज उन्होंने कई और नई घोषणाएं की है। इन घोषणा में सबसे बड़ी सरकारी भर्तियों की घोषणा है।

जल्दी ही जारी होगी 1 लाख सरकारी नौकरी की विज्ञप्ति

Latest Videos

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक लाख भर्ती करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार जल्द ही विज्ञप्ति जारी कर देगी, कि किन विभागों में कितनी संभावनाएं बनती है उस हिसाब से नौकरियां दी जाएगी। मुख्यमंत्री आज विधानसभा में बोल रहे थे। सबसे पहले उन्होंने गुलाबचंद कटारिया को असम राज्य का राज्यपाल बनने पर बधाई दी। कटारिया को लेकर आज विधानसभा पूर्ण होने पर कार्यक्रम भी रखा गया है।

कुशल फाइनेंशियल मैनजमेंट के चलते बढ़ी प्रति व्यक्ति आय

अशोक गहलोत ने बजट चर्चा पर अपने जवाब के दौरान कहा कि राजस्थान में प्रति व्यक्ति आय बढ़ रही है। प्रति व्यक्ति आय के मामले में राजस्थान राज्य में नौवें नंबर पर है और यह तेजी से तरक्की भी कर रहा है। हमारा कुशल वित्तीय प्रबंधन रहा है ।

केंद्र द्वारा योजनाओं के बजट कम करने पर सीएम ने बोली ये बात

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कहा कि उन्होंने सरकार को लेकर गलत टिप्पणी की है, उनकी टिप्पणी से मैं सहमत नहीं हूं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने नरेगा का बजट कम कर दिया। प्रधानमंत्री के लिए कहा कि केंद्र सरकार राज्यों के भेदभाव कर रही है, उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार ने योजनाओं में राज्यों को पैसा देना कम कर दिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह भी कहा कि राज्यों को यह कहा जा रहा है कि जिन भी योजनाओं की चर्चा हो रही है उन योजनाओं पर अभी सारा पैसा वे लोग खुद ही खर्च करें, केंद्र यह पैसा बाद में लौटा देगा। यह बिल्कुल गलत है ।

विपक्ष के प्रदेशाध्यक्ष को भी लिआ आड़े हाथों

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को भी कोरोना काल को लेकर आड़े हाथों लिया। अपने बजट भाषण में गहलोत ने कहा कि पूरे देश में हम जीडीपी में दूसरे नंबर पर आए हैं। इसके लिए मेहनत करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि हमने 1000 पेंशन न्यूनतम कर दी है, लेकिन केंद्र कुछ नहीं कर रहा। उन्होंने केंद्र सरकार के लिए कहा कि केंद्र सरकार ने 76 हजार करोड़ रुपए कम दिए हैं राजस्थान को। पिछले वित्तीय वर्ष में भी 17755 करोड रुपए कम दिए गए।

बजट चर्चा में की ये भी घोषणाएं

मुख्यमंत्री गहलोत ने नई घोषणा है कि उन्हें कहा कि इंग्लिश मीडियम स्कूलों के लिए एक्सपर्ट कमेटी बनेगी। उनको प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्री स्कूल राजस्थान में बनेंगे। राजस्थान में कुछ और राजकीय कॉलेज खोले जाएंगे। उर्दू B.Ed महाविद्यालय भी खुलेगा। वह जयपुर के हवामहल विधानसभा क्षेत्र में बनेगा। कई क्षेत्रों में आईटीआई भी खोलने की तैयारी है। गहलोत ने कहा कि 20 नए छात्रावास और बनेंगे सरकारी नौकरी के लिए गहलोत ने कहा कि जल्द ही इसके लिए विज्ञप्ति निकाल दी जाएगी।

इसे भी पढ़े- CM गहलोत ने बजट में किसानों के लिए खोला खजाना: बिजली फ्री-कर माफ...और भी बहुत कुछ दिया मुफ्त

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से Kejriwal - Hemant Soren के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market