शादी के चंद घंटे पहले हो गया तगड़ा कांड, दूल्हे और उसके पिता को उठा ले गई पुलिस

Published : Feb 16, 2023, 05:13 PM ISTUpdated : Feb 16, 2023, 06:12 PM IST
wedding pathrav

सार

राजस्थान की एजुकेशन सिटी कोटा से अजब- गजब मामला सामने आया है। यहां एक दूल्हें को शादी के चंद घंटों पहले उठाकर थाने ले गई। यहां लड़की वाले बारात आने का करते रहे इंतजार वहीं दूल्हे की हवालात में बीती रात। दूल्हे पक्ष ने पुलिस पर लगाए भेदभाव के आरोप।

कोटा ( kota). राजस्थान के कोटा शहर में बीती रात हंगामा हो गया। कोटा के कुन्हाड़ी थाना इलाके में बीती रात हंगामा हो गया। कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के श्री राम कच्ची बस्ती इलाके में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एक पक्ष के कुछ लोगों को उठा ले गई। जिन पक्ष के लोगों को उठाया गया उनमें दूल्हा, दूल्हे का पिता, दूल्हे का भाई और परिवार का एक अन्य सदस्य है। सभी की रात थाने में ही बीती है।

बीच रास्ते टेंट लगा शादी करने को लेकर हो गया विवाद

कुन्हाड़ी पुलिस ने बताया कि पंकज राठौर नाम के शख्स के यहां गुरुवार को शादी होनी है। दूल्हे का नाम चंद्रप्रकाश है और उसके पिता का नाम प्रहलाद है। परिवार का एक अन्य सदस्य धर्मराज गुर्जर भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पुलिस ने बताया कि पंकज राठौर के पड़ोस में रहने वाले पूरणमल सैनी ने शिकायत की थी। उनका कहना था कि सड़क के बीचो-बीच टेंट लगाकर सड़क रोकी जा रही है और शादी की जा रही है। पड़ोसियों से इस बारे में कहा तो उन्होंने मारपीट की, धक्का-मुक्की की।

मौके पर पहुंची पुलिस दूल्हे और उसके पिता को उठा ले गई

पुलिस मौके पर पहुंची और उसके बाद टेंट लगाने के दौरान जो भी वहां मिला सभी को उठा कर थाने ले आई । सभी को शांति भंग की धाराओं में बंद कर दिया गया। पुलिस को जब पता चला कि दूल्हे और दूल्हे का पिता दोनों भी गिरफ्तार किए गए हैं और हंगामा बढ़ सकता है तो पुलिस ने थाने और बस्ती में सुरक्षा बढ़ा दी। बाद में आज दोपहर सभी को रिहा किया गया।

दूल्हे पक्ष ने पुलिस पर लगाए ये आरोप

उधर दूल्हा पक्ष का आरोप है कि पुलिस ने शांतिभंग करने के आरोप में सिर्फ एक ही पक्ष को गिरफ्तार किया है। यह बिल्कुल गलत है। पुलिस पर आरोप लगे हैं कि पुलिस ने दूसरे पक्ष के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। ना ही उनके किसी व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरे पक्ष के लोगों ने पहले तो टेंट फाड़ दिए, उसके बाद मारपीट की और उसके बाद पत्थरबाजी कर दी। जिससे घर के खिड़की दरवाजे शीशे टूट गए।

उल्लेखनीय है कि आज पंकज राठौड़ के यहां उनकी बेटी की शादी है। वहीं भाई चंद्रप्रकाश की बरात जानी है। जिसे बीती रात पुलिस उठा कर ले गई है।

इसे भी पढ़े- बांदा में बारात में जमकर हुई मारपीट, डंडे बरसाए जाने का वीडियो हुआ वायरल

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी