जयपुर (jaipur). राजस्थान सरकार के 4 साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है। लगातार सभाओं के जरिए जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार की गुड गवर्नेंस का मैसेज लोगों तक पहुंचाने का काम करने हैं। वहीं केंद्र में मोदी सरकार भी यही काम करने में लगी हुई है। लेकिन हालात यह हो चुके हैं कि सरकारों के खुद के ही मंत्री विधायक से नाराज हुए बैठे हैं। जनता तो जहां कहती है कि सरकारों ने काम नहीं किया वहीं अब इनके विधायक भी ऐसा ही कहने लगे हैं।
अपनी ही सरकार के खिलाफ विरोध में दौड़ लगा रहे एमएलए
ऐसा ही एक मामला सामने आया है राजस्थान के जयपुर जिले से। यहां आज सेंट्रल पार्क में सुबह 7 बजे से बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने दौड़ना शुरू कर दिया है। यह दौड़ राज्य और केंद्र सरकार के विरोध में है। आज शाम तक विधायक बलजीत यादव की यह दौड़ जारी रहेगी। दरअसल विधायक इस तरह से पहली बार कोई दौड़ नही लगा रहे हैं। करीब 10 महीने पहले भी इसी तरह 12 घंटे तक उन्होंने दौड़ लगाई थी।
राज्य सरकार के खिलाफ ये है शिकायत
विधायक बलजीत यादव का कहना है कि देश और प्रदेश में किसानों और युवाओं के साथ जो अत्याचार हो रहा है वह उन्हें किसी भी हद तक बर्दाश्त नहीं होगा। युवाओं को नौकरियां नहीं मिल पा रही है और किसानों को खेती के लिए बिजली। आज हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि ज्यादातर परीक्षाओं के पेपर लीक हो जाते हैं। यदि किसी परीक्षा में पेपर लीक नहीं होता है तो उसका पेपर आईएएस की परीक्षा के जैसा कर दिया जाता है। इससे लाखों युवाओं के सपने टूट जाते हैं।
वहीं केंद्र सरकार को इस बात के लिए घेरा
वहीं केंद्र सरकार ने अग्निवीर के नाम से सेना की नौकरी कर दी गई। 12वीं पास करने के बाद देश का युवा केवल 4 साल की नौकरी के बाद बेरोजगार हो जाएगा। किसानों के पास खेती के लिए बिजली नहीं मिल पा रही है। बच्चे पढ़ने के लिए बैठते हैं तो लाइट चली जाती है। बरहाल आज देखना होगा कि सरकार का कोई प्रतिनिधि विधायक बलजीत यादव से मिलने जाता है या नहीं।
इसे भी पढ़े- राजस्थान के इस विधायक की अजब गजब कहानी, पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए 12 घंटे लगातार दौड़ेंगे
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।