राजस्थान के पशुपालकों के लिए CM गहलोत का बड़ा तोहफा: दुधारू मवेशियों का होगा फ्री बीमा, गाय के बाद ये मवेशी हुआ शामिल

चुनावी साल में राजस्थान में जनता की भलाई के लिए कांग्रेस सरकार ने लगातार कई घोषणाएं की। महंगाई राहत कैंप चल ही रहा है। अब CM अशोक गहलोत ने पशुपालकों के लिए बड़ी घोषणा कर दी है। उनके दुधारू मवेशियों का फ्री में बीमा होगा। खर्च का भार वहन सरकार करेगी।

जयपुर (jaipur news). राजस्थान सरकार अपने आखरी साल में प्रदेश की जनता के लिए एक के बाद एक घोषणा कर रही है। बजट से लेकर महंगाई राहत शिविर तक लगभग हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। इसी बीच राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने पशुपालकों को एक बड़ी सौगात दी है। प्रदेश में अब पशुपालक अपने गाय और भैंस का बीमा करवा सकते हैं। आप सोच रहे होंगे लिए आपको एक्स्ट्रा खर्च करना होगा तो बेफिक्र रहे इसके लिए आपको कोई राशि नहीं चुकानी होगी। इस बीमा की राशि भी सरकार ही वहन करने वाली है।

50 फीसदी आबादी को होगा लाभ

Latest Videos

गौरतलब है कि आज भी राजस्थान की ग्रामीण आबादी का करीब 50 प्रतिशत हिस्सा पशुपालन पर ही निर्भर है। लेकिन पिछले 2 सालों में लंपी जैसी बीमारी आने से हजारों पशुओं की मौत हो गई। इसी क्रम में सरकार ने कामधेनु योजना शुरू की इसके बाद अब सरकार ने गाय और भैंस का बीमा कराने का फैसला लिया है। इससे पशुपालन पर निर्भर आबादी को लाभ मिलेगा।

बीमा लिस्ट में गाय के बाद भैंस भी हुई शामिल

हालांकि इस योजना में पहले केवल दूध देने वाली गाय को ही शामिल किया गया था। लेकिन अब सरकार ने भैंस को भी इसमें शामिल कर लिया है। इस घोषणा से फायदा यह होगा कि भविष्य में कोई महामारी आने से या अन्य किसी कारण से गाय या भैंस की मौत होती है तो उसके मालिक को उचित मुआवजा मिल जाएगा। जिससे कि उसकी आर्थिक स्थिति पर कोई प्रभाव नहीं होगा।

वही इस मामले में विपक्ष का कहना है कि प्रदेश सरकार को अपने आखिरी साल में ही ऐसी घोषणाएं याद आ रही है। लंपी महामारी के दौरान सरकार ने कोई भी सख्त कदम नहीं उठाया जिसका नतीजा यह निकला कि हजारों गायों की मौत हो गई । अब सरकार अपने आखिरी साल में लोक लुभावने वादे कर रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina