IPL के एक मैच ने बदल दी राजस्थानी छोरे की किस्मतः किराना की छोटी सी दुकान चलाने वाला बना करोड़पति

वर्तमान में पूरे देश में फटाफट क्रिकेट यानी IPL का क्रेज है। जहां मैदान में हर रोज रोमांचित करने वाले मुकाबले हो रहे हैं। वहीं ग्राउंड के बाहर घरों में बैठ कुछ ऐप की सहायता से नाममात्र की फीस से टीम बनाकर लोग करोड़ों के ईनाम जीत रहे है।

प्रतापगढ़ (pratapgarh news). आपने कभी अपने सपनों में भी नहीं सोचा होगा कि गांव में रहकर छोटी सी दुकान चलाने वाला रातो रात करोड़पति बन जाए। लेकिन राजस्थान के एक युवक के साथ यह सपना सच हुआ वह भी नाममात्र के रुपए खर्च करके। इस राजस्थानी छोरे ने महज 50 रुपए खर्च कर 1 करोड़ रुपए जीत लिए है। और यह सब संभव हो पाया है आईपीएल मैचों की वजह से।

फेंटेसी ऐप को देखकर बनाई अपनी टीम

Latest Videos

हम बात कर रहे हैं राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले शिवराज सिंह सिसोदिया की। जिसका परिवार गरीब है। टीवी पर आने वाले ऑनलाइन फेंटेसी ऐप को देखकर शिवराज सिंह ने भी अपनी किस्मत आजमाई और आईपीएल के मैचों की टीम बनाना शुरू कर दिया। हाल ही में हुए एक मैच में उसने रोज की तरह टीम बनाई।

परिवार और दोस्तों को दिखाया मैसेज तब हुआ यकीन

शिवराज का कहना है कि वह टीम बनाने के बाद कभी चेक भी नहीं करता था कि रात को वह कौन से नंबर पर रहा। अगले दिन ही वह चेक करता था कि क्या रिजल्ट रहा। लेकिन इस बार मैच खत्म होने के बाद रात को 11 बजे एक मैसेज आया।जिसमें लिखा था कि वह 1 करोड़ रुपए जीत गया है। पहले तो शिवराज को विश्वास ही नहीं हुआ। उसके बाद उसने यह मैसेज अपने परिवार और दोस्तों को दिखाया तब उसे यकीन हुआ कि हकीकत में वह जीत चुका है।

छोटी दुकान चलाने वाला शुरू करेगा नया बिजनेस

आपको बता दें कि शिवराज गांव में ही एक छोटी सी किराना की दुकान (shop owner) चलाता है। जिसका ज्यादातर सामान भी वह उधार में लेकर आता है। शिवराज ही अपने परिवार का पालन पोषण करने वाला है। जिसने बड़ी मुश्किल से मेहनत करके अपनी दो बहनों की शादी तो कर दी। अब उसकी एक बहन और कुंवारी है। शिवराज का कहना है कि इतने अमाउंट का उपयोग वह अपने परिवार के लिए करेगा। इससे उसकी परिवार की फाइनेंशियल कंडीशन भी अच्छी होगी और उसे नया रोजगार शुरू करने में मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़े- दसवीं पास युवक की रातों-रात बदली किस्मत: 45 रुपए खर्च कर जीत लिए 2 करोड़, आप भी घर बैठे बन सकते हैं करोड़पति

Share this article
click me!

Latest Videos

जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina