बजट में मास्टर स्ट्रोक के बाद अब सीएम गहलोत 10वीं और 12वीं क्लास की छात्राओं को देंगे बड़ी सौगात, की ये घोषणा

Published : Mar 22, 2023, 12:35 PM IST
सीएम अशोक गहलोत

सार

राजस्थान में चुनावी साल होने के चलते सीएम गहलोत आए दिन हर वर्ग को कुछ ना कुछ सौगात दे रहे है। अब स्कूल में पढ़ने वाली स्टू़डेंट के लिए मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणा कर दी है। छात्राओं को ये सौगात रक्षाबंधन के पर्व पर मिलेंगी।

जयपुर (jaipur news). हाल ही में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत बजट में 19 नए जिले और तीन नए संभाग की घोषणा करने के बाद अब हर वर्ग को साधने में लगे हुए हैं। इसी बीच अब सीएम अशोक गहलोत अब प्रदेश की जनता को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। सीएम अशोक गहलोत यह सौगात राजस्थान में 10वीं और 12वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्राओं को रक्षाबंधन के दिन देंगे।

अब स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए ये घोषणा

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजधानी जयपुर में एक कॉलेज में चल रहे हैकाथोन ( कम्प्यूटर कोडिंग करने वालों का फेस्ट) में यह घोषणा की है। हालांकि इससे पहले सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश की 1.35 करोड़ महिलाओं को स्मार्टफोन देने का वादा किया था। लेकिन सेमीकंडक्टर चिप की कमी के चलते मोबाइल फोंस का वितरण नहीं हो पाया। लेकिन अब सीएम ने कहा है कि छात्राओं को तो रक्षाबंधन के पर्व पर ही मोबाइल दे दिए जाएंगे। जिससे कि एजुकेशन में उन्हें फायदा मिले।

वर्तमान युग आईटी का, कर्मचारियों को अपडेट होने की जरूरत

सीएम गहलोत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार हर काम में संवेदनशील जवाबदेही पारदर्शिता चाहती है। लेकिन बिना इंफॉर्मेशन और टेक्नोलॉजी कि यह पूरा हो पाना संभव नहीं है। यहां तक कि अब तो सरकार अधिकारियों और कर्मचारियों को भी लैपटॉप वितरण करने की योजना बना रही है क्योंकि वर्तमान युग आईटी का आ चुका है। ऐसे में लोगों का टेक्नोलॉजी के साथ खुद में बदलाव करना जरूरी हो चुका है। यदि यह समय पर पूरा नहीं हो पाता है तो कामों में तेजी नहीं आएगी और काम भी स्मार्ट तरीके से नहीं हो पाएंगे।

गौरतलब है कि इस बार सीएम अशोक गहलोत ने बजट सत्र में पत्रकारों को लैपटॉप और टेबलेट वितरण की भी घोषणा की थी। लेकिन उस घोषणा के लिए अभी तक टेंडर नहीं हुए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि रक्षाबंधन पर होने वाले इन मोबाइल फोन के वितरण का मामला भी देरी पकड़ सकता है या ठंडे बस्ते में जा सकता है।

इसे भी पढ़े- बच्चे-बच्चे के मुंह पर एक ही सवाल? नए राजस्थान की नई राजधानी कौन सी...सरकार ने इशारों दे दिया जवाब

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी