राजस्थान CM अशोक गहलोत का एक और बड़ा फैसला, खेती वाली जमीन पर बसी कॉलोनियों को दी बड़ी राहत

Published : Feb 07, 2023, 12:44 PM IST
cm gehlot

सार

राजस्थान में कांग्रेस सरकार अपना बजट लाने की तैयारी कर रही है। लेकिन इससे पहले ही सीएम गहलोत ने जनता से जुड़े मुद्दों पर राहत देना शुरू कर दिया है। उनके एक आदेश से लाखों लोगों को फायदा पहुंचाया है। पढ़े पूरी खबर।

जयपुर (jaipur). राजस्थार सरकार दस फरवरी को अपना बजट पेश कर रही है। चुनावी साल का यह बजट चैंकाने वाला रहेगा लेकिन बजट से पहले ही सरकार ने जनता से जुड़े हुए मुद्दों पर राहत देना शुरू कर दिया है। सरकार ने राजस्थान के लाखों लोगों को एक ही आदेश से फायदा पहुंचाया हैं। हांलाकि इसके लिए कुछ इंतजार जरुर करना पड सकता हैं।

खेती की जमीन पर मकान बनाने वालों की ये है मजबूरी

दरअसल राजस्थान के लगभग सभी शहरों में तेजी से जनसंख्या बढ़ रही हैं। ऐसे में लोग शहरों से बाहर ग्रामीण इलाकों में कृषि भूमि पर भी मकान बना रहे हैं। लेकिन कृषि भूमि पर मकान बनाने के बाद मकानों के पट्टे मिलने के नियम इतने सख्त हैं कि लाखों लोग बिना सरकारी पट्टों के ही रहने को मजबूर हैं। सरकारी दस्तावेज नहीं होने के कारण लोगों को लोन एवं अन्य सुविधाएं मिलने भी खासी परेशानी होती है। ऐसे लोगों की संख्या लाखों में हैं।

सीएम देने जा रही लाखों लोगों को राहत

अब सरकार ने ऐसे लोगों को राहत देने की तैयारी की हैं। सीएम गहलोत ने कृषि भूमि पर बसी कॉलोनियों को नियमानुसार पट्टे देने की तैयारी कर ली है। सीएम ने यह फैसला किया है कि जल्द ही नगरीय विकास विभाग पट्टे जारी करने की रूप रेखा तैयार करे और पट्टे जारी करे। अब कृषि भूमि को गैर कृषि भूमि में बदलवाने के लिए 90ए कराने की जरुरत को खत्म करने की तैयारी हैं। ऐसे में सरकार को भी हजारों करोड़ों रुपयों का राजस्व मिलेगा और साथ ही ऐसी काॅलोनियों में रहने वाले लोगों की परेशानी भी कम हो जाएगी।

ऐसे मामलों के लिए कट ऑफ डेट 2 मई 2012 तय की गई है। इस तारीख से पहले बसी कॉलोनियों को ही नियमानुसार पट्टा दिया जाएगा। नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल की अध्यक्षता में हुई यूडीएच अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय किया गया है। इसके लिए जल्द ही नियम बनाए जा रहे हैं।.

इसे भी पढ़े- बजट से पहले राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत की बड़ी घोषणा: मोबाइल रिचार्ज से भी सस्ता होगा मकान का मंथली रेंट

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की शाकिंग खबर: मौत का भयानक खौफ और 8वीं की छात्रा से हुई हैवानियत
जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह