राजस्थान के मौसम में बड़ा उलटफेर: शेखावाटी बेल्ट में छाया घना कोहरा, पहाड़ों की बर्फबारी बिगाड़ सकती है गणित

Published : Feb 07, 2023, 11:36 AM IST
weather

सार

राजस्थान के शेखावटी इलाके में धूप निकलने के बाद मौसम पूरी तरह साफ हो गया। इसके साथ ही सर्दी का एहसास भी कम हुआ है। बावजूद इन शहरों में सुबह के समय घना कोहरा छाया हुआ था। जानिए अपने जिले का मौसम का ताजा हाल।

सीकर (sikar).राजस्थान के शेखावाटी बेल्ट में आज मौसम में बड़ा उलटफेर देखा गया। यहां सुबह करीब 10 बजे तक ज्यादातर इलाकों में इतना घना कोहरा छाया रहा कि 20 मीटर की दूरी पर भी कुछ नही देखा जा सका। हालांकि धूप निकलने के बाद अब मौसम पूरी तरह साफ है। वही सर्दी का एहसास भी कम हुआ है। शेखावाटी बेल्ट में बीती रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।

इन इलाकों में गिरा तापमान

शेखावाटी बेल्ट के सीकर चूरू झुंझुनू सहित आसपास के कई इलाकों में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा इन तीनों ही जिलों में तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। बात करें यदि शेखावाटी बेल्ट के सबसे ठंडे माने जाने वाले फतेहपुर की तो यहां तापमान 2 डिग्री से ज्यादा गिरा है। वही जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा की माने तो राजस्थान में 10 फरवरी तक मौसम शुष्क रहेगा। आगामी 48 घंटे के दौरान तापमान में दो से 3 डिग्री की गिरावट धीरे धीरे होगी।

पहाड़ों की बर्फबारी प्रदेश को करेगी प्रभावित

वही पहाड़ी इलाकों में जैसे जम्मू कश्मीर और लद्दाख में 8 फरवरी की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है। यदि विक्षोभ ज्यादा प्रभावी रहा तो इन इलाकों में बर्फबारी और बारिश होगी। ऐसे में इन पहाड़ी इलाकों की सर्द हवाएं राजस्थान के कई जिलों को प्रभावित करेगी। ऐसे में एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। लेकिन यदि पश्चिमी विक्षोभ का असर ज्यादा नहीं रहा तो राजस्थान में धीरे-धीरे कम दिनों की शुरुआत होना शुरू हो जाएगी। फरवरी अंत तक सर्दी का असर पूरी तरह खत्म होगा।

इसे भी पढ़े- राजस्थान वेदर report: प्रदेश में मावठे की बारिश के चलते गिरा पारा, जाने अपने जिले के मौसम के ताजा हाल

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की शाकिंग खबर: मौत का भयानक खौफ और 8वीं की छात्रा से हुई हैवानियत
जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह