राजस्थान के 40 लाख पेंशनर्स के लिए खुशखबरी: 4 दिन बाद 5 महीने के एरियर के साथ मिलेगी पेंशन, लेकिन...

राजस्थान में चुनावी साल में कांग्रेस सीएम अशोक गहलोत आए दिन बड़ी घोषणाए कर रहे है। हर वर्ग को साधने में लगी सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारकों की रूकी हुई पेंशन देने की घोषणा कर दी है। यह पेंशन जनवरी से बंद थी। हालांकि 18 लाख पेंशनर्स अभी भी बचे।

जयपुर (jaipur news). चुनावी साल में मुख्यमंत्री एक के बाद एक घोषणा कर प्रदेश के हर वर्ग को साधने में लगे हुए हैं। इस साल के बजट में सीएम मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि राजस्थान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारकों को हर महीने 1 हजार रुपए पेंशन मिलेगी। हालांकि ऑफलाइन से ऑनलाइन सिस्टम अपडेट होने के चलते जनवरी से यह पेंशन रोकी गई थी। लेकिन अब 1 जून से पेंशन धारकों को यह पेंशन मिलने वाली है। इसके साथ ही उन्हें बीते 5 महीनों के बकाया पेंशन की राशि भी मिलेगी।

राजस्थान में 58 लाख लोग है सामाजिक सुरक्षा पेंशन के पात्र लोग

Latest Videos

आपको बता दें कि राजस्थान में करीब 58 लाख से ज्यादा लोग ऐसे हैं। जो सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारक है। वर्तमान में चल रहे महंगाई राहत शिविर में करीब 40 लाख पेंशन धारकों ने अपना रजिस्ट्रेशन सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए करवा लिया है। पहले राजस्थान में इस पेंशन की राशि 500 थी। जिसे बाद में बढ़ाकर 750 रूपए और फिर सीएम अशोक गहलोत ने इसे 1000 हर महीने कर दिया। हालांकि महंगाई राहत शिविर में रजिस्ट्रेशन नहीं करवाने के चलते करीब 18 लाख पेंशन धारक अभी इससे वंचित है। सरकारी अधिकारियों का कहना है कि यह लोग भी आगामी दिनों में अपना रजिस्ट्रेशन पेंशन के लिए करवा सकते हैं। जिन्हें फिर 1 महीने के अंतराल के बाद पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी।

जनवरी से रोकी गई थी राजस्थान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन

वही आपको बता दें कि यह पेंशन जनवरी से रोक दी गई थी। क्योंकि एक सरकारी ऐप से पूरे सिस्टम को जोड़ा गया था। जिसमें पेंशन धारकों का रजिस्ट्रेशन भी क्रॉस वेरीफाई हुआ। लेकिन अब यह काम पूरा हो चुका है। ऐसे में अब 4 दिन के बाद पेंशन धारकों को पेंशन तो मिलेगी। केवल इतना ही नहीं पेंशन धारकों को बीते 5 महीनों का बकाया अमाउंट भी मिलेगा।

वहीं इस मामले में राजनीतिक जानकारों का कहना है कि सीएम अशोक गहलोत चुनावी साल में किसी भी हाल में यह नहीं चाहते कि बजट में की गई घोषणा पूरी नहीं हो। ऐसे में लगातार वह घोषणाओं के हर एक काम की मॉनिटरिंग खुद कर रहे हैं। ऐसे में चुनावी साल में जब लोगों को बढ़ी हुई पेंशन मिलेगी तो माना जा रहा है कि सरकार को भी चुनाव में इसका फायदा मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें- राजस्थान की इन लग्जरी बसों में अब महिलाएं आधे किराए में करेगी सफर, पूरे देश में गहलोत सरकार के फैसले की चर्चा

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी