सार
राजस्थान में इस साल आखिरी महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में गहलोत सरकार एक के बाद एक बंपर घोषणाएं करने में लगी है। अब बड़ा ऐलान किया है कि राजस्थान में रोडवेज बसों में महिलाएं आधे किराए में सफर करेंगी।
जयपुर. राजस्थान सरकार में कांग्रेस पार्टी का केवल अब तीन से चार महीनों का कार्यकाल बाकी बचा हुआ है। हाल ही में जहां बजट में सीएम अशोक गहलोत ने एक के बाद एक कई घोषणाएं कर जनता को लुभाने का काम किया। इसी बीच अब सीएम अशोक गहलोत ने एक बड़ी घोषणा कर दी है। भले ही यह घोषणा केवल महिला वर्ग के लिए हो लेकिन सीएम की इस घोषणा के चर्चे राजस्थान भर में ही नहीं बल्कि पूरे देश में हो रहे हैं।
बसों का आधा किराया राजस्थान सरकार खुद करेगी वहन
आपको बता दें कि सरकार ने सबसे पहले तो राजस्थान में रोडवेज की साधारण बसों में महिलाओं को 30% की राहत दी थी। मतलब महिलाओं को किराए का 70% अमाउंट ही देना होता था। जिसे बाद में 50% तक कर दिया गया। लेकिन अब सीएम अशोक गहलोत ने बड़ी राहत दी है। इस घोषणा के बाद राजस्थान में महिलाएं रोडवेज की चाहे कोई सी भी बस में सफर क्यों ना करें उन्हें केवल 50% किराया ही देना होगा। बाकी का किराया सरकार खुद वहन करेगी। आपको बता दें कि सीएम अशोक गहलोत ने सिंधी कैंप में बने नए बस टर्मिनल का उद्घाटन किया। जहां उन्होंने यह बात कही है।
राजस्थान रोडवेड बसों में एसी से लेकर ठंडे पानी, चार्जिंग प्वाइंट जैसी सुविधाएं
गौरतलब है कि राजस्थान में रोडवेज की साधारण बसों के अलावा वोल्वो और एसी बस भी चलती है। जिनमें किराया प्रति 100 किलोमीटर पर ₹200 से ज्यादा होता है। इन बसों में एसी की सुविधा के अलावा यात्रियों को ठंडे पानी, चार्जिंग प्वाइंट जैसी कई अन्य सुविधाएं दी जाती है। वहीं इन बसों की एवरेज स्पीड करीब 70 किलोमीटर होती है। हालांकि सफर तय करने में टाइम लगभग कम ही लगता है। लेकिन इन बसों में ज्यादा राहत मिलती है।
साल के आखिर में होना हैं राजस्थान विधानसभा चुनाव
वही सीएम की इस घोषणा के बाद विपक्ष का आरोप है कि सरकार अब अपने आखिरी साल में केवल और केवल सरकारी खजाने को खाली करने में लगी हुई है। उन्हें किसी भी तरह से मतलब नहीं है कि आखिरकार बाद में क्या होगा इस तरह से राजस्व आएगा केवल और केवल थोती घोषणाएं करके जनता के पैसों को बर्बाद किया जा रहा है।