सोचिए अगर मणिपुर में कांग्रेस की सरकार होती तो प्रधानमंत्री क्या कहते...पीएम को घेरते हुए क्यों कही CM गहलोत ने ये बात

मणिपुर में हुए शर्मनाक कांड के बाद आखिरकार राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गुस्सा पीएम मोदी के खिलाफ निकला। उन्होंने मौजूदा हालात पर प्रधानमंत्री को घेरा।

जयपुर (jaipur News). मणिपुर में हालात पूरे देश को शर्मसार करने वाले हो रहे हैं । इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में मीडिया से बातचीत में प्रधानमंत्री के खिलाफ कई आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि अगर मान लीजिए मणिपुर में कांग्रेस की सरकार होती है तो प्रधानमंत्री क्या कहते।

मणिपुर में हो रही हिंसा और वायरल वीडियो पर सीएम गहलोत ने पीएम को घेरा

Latest Videos

दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज मुख्यमंत्री आवास पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे । इस दौरान उन्होंने मणिपुर की तुलना राजस्थान से करने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ तगड़ी बयान बाजी कर डाली । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है 140 करोड लोग शर्मसार हैं। हम शर्मसार नहीं हम दुखी हैं, उन्होंने प्रधानमंत्री के खिलाफ बयानबाजी करते हुए कहा कि इतने दिन होने के बावजूद भी प्रधानमंत्री मणिपुर नहीं गए हैं । वह बाहर से ही अपने बयान दे रहे हैं ।

मणिपुर के हालात की राजस्थान से तुलना करना गलत

मणिपुर में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं । उसकी तुलना राजस्थान से करना गलत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस विषय पर चंद सेकेंड ही बातचीत की और मामला निपटा दिया, आप प्रधानमंत्री हैं आपको ऐसा नहीं करना चाहिए, इस विषय पर कम से कम आप बात करते, मीटिंग करते, लॉ एन ऑर्डर कैसे कंट्रोल होगा इस बारे में बातचीत करते, ताकि स्थिति को काबू किया जा सके, लेकिन प्रधानमंत्री ने ऐसा कुछ नहीं किया......।

महिलाओं से जुड़े मामले को लेकर पीएम ने कही थी यर बात

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मणिपुर जल रहा है और प्रधानमंत्री इस बारे में बातचीत करने से बच रहे हैं । उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री ने इस विषय पर बयान जारी किया था । उनका कहना था कि वह बहुत दुखी है । 140 करोड़ जनता शर्मसार है। उन्होंने मणिपुर के हालातों की तुलना राजस्थान और छत्तीसगढ़ राज्य से की थी। प्रधानमंत्री ने कहा था कि मणिपुर, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री महिलाओं से जुड़े हुए मामलों पर ध्यान दें।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह बयान हैरान करने वाला है , कहां राजस्थान और कहां मणिपुर....। उनको इस तरह की तुलना नहीं करनी चाहिए थी। आज की गई प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकारी योजनाओं की प्रगति के बारे में भी जानकारी दी।

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM