
जयपुर (jaipur News). मणिपुर में हालात पूरे देश को शर्मसार करने वाले हो रहे हैं । इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में मीडिया से बातचीत में प्रधानमंत्री के खिलाफ कई आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि अगर मान लीजिए मणिपुर में कांग्रेस की सरकार होती है तो प्रधानमंत्री क्या कहते।
मणिपुर में हो रही हिंसा और वायरल वीडियो पर सीएम गहलोत ने पीएम को घेरा
दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज मुख्यमंत्री आवास पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे । इस दौरान उन्होंने मणिपुर की तुलना राजस्थान से करने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ तगड़ी बयान बाजी कर डाली । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है 140 करोड लोग शर्मसार हैं। हम शर्मसार नहीं हम दुखी हैं, उन्होंने प्रधानमंत्री के खिलाफ बयानबाजी करते हुए कहा कि इतने दिन होने के बावजूद भी प्रधानमंत्री मणिपुर नहीं गए हैं । वह बाहर से ही अपने बयान दे रहे हैं ।
मणिपुर के हालात की राजस्थान से तुलना करना गलत
मणिपुर में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं । उसकी तुलना राजस्थान से करना गलत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस विषय पर चंद सेकेंड ही बातचीत की और मामला निपटा दिया, आप प्रधानमंत्री हैं आपको ऐसा नहीं करना चाहिए, इस विषय पर कम से कम आप बात करते, मीटिंग करते, लॉ एन ऑर्डर कैसे कंट्रोल होगा इस बारे में बातचीत करते, ताकि स्थिति को काबू किया जा सके, लेकिन प्रधानमंत्री ने ऐसा कुछ नहीं किया......।
महिलाओं से जुड़े मामले को लेकर पीएम ने कही थी यर बात
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मणिपुर जल रहा है और प्रधानमंत्री इस बारे में बातचीत करने से बच रहे हैं । उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री ने इस विषय पर बयान जारी किया था । उनका कहना था कि वह बहुत दुखी है । 140 करोड़ जनता शर्मसार है। उन्होंने मणिपुर के हालातों की तुलना राजस्थान और छत्तीसगढ़ राज्य से की थी। प्रधानमंत्री ने कहा था कि मणिपुर, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री महिलाओं से जुड़े हुए मामलों पर ध्यान दें।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह बयान हैरान करने वाला है , कहां राजस्थान और कहां मणिपुर....। उनको इस तरह की तुलना नहीं करनी चाहिए थी। आज की गई प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकारी योजनाओं की प्रगति के बारे में भी जानकारी दी।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।