कर्नाटक चुनाव जीत के बाद कांग्रेस पार्टी CM गहलोत और पायलट गुट का करा सकती है समझौता, जानें कौन नेता करा सकता है सुलह

कर्नाटक चुनाव जीत के बाद कांग्रेस में एक अलग ही सराकात्मक जोश आ गया है और वह इस जीत को राजस्थान चुनाव में भी बरकरार रखना चाहती है इसके लिए पार्टी सीएम गहलोत और सचिन पायलट के बीच विवाद को सुलझाने के प्रयास तेज कर दिए है।

जयपुर (jaipur news). राजस्थान में अब विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीनों का समय बाकी है। लेकिन प्रदेश सरकार के मौजूदा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके सचिन पायलट के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ जहां अशोक गहलोत महंगाई राहत के शिविरों के जरिए सरकार वापस रिपीट होने का दावा कर रहे हैं। वहीं सचिन पायलट लगातार अपनी सरकार के खिलाफ जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिर चाहे वह मुद्दा पेपर लीक का हो या वसुंधरा सरकार के समय हुए भ्रष्टाचार का। लगातार सचिन पायलट अपनी ही सरकार को घेरे हुए हैं। सचिन पायलट अब अपनी ही सरकार को 15 दिनों के भीतर पेपर लीक मामले सहित अन्य मांगों पर जांच को लेकर अल्टीमेटम दे चुके हैं। इसी बीच राजस्थान में अब चुनाव से पहले कांग्रेस में हुए इन 2 धड़ों के बीच की दूरियां खत्म करने के लिए आलाकमान लगातार प्रयासरत है।

कर्नाटक जैसी ही स्थिति है राजस्थान में भी

Latest Videos

कर्नाटक में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के बाद सिद्धारमैया और शिवकुमार जैसी स्थिति ही राजस्थान में है। जहां एक ही पार्टी में दो नेता खुद को अहम ब्रह्मास्त्र साबित करने में लगे हुए हैं। कर्नाटक में भी शिव कुमार और सिद्धारमैया के बीच सुलह सोनिया गांधी ने ही करवाई। जिन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोनों से बात की और आखिरकार रास्ता निकल आया।

सोनिया गांधी ही निकाल सकती है सुलह का रास्ता

अब राजस्थान में भी कांग्रेस के दो गुटों के बीच लड़ाई खत्म करने का एकमात्र रास्ता सोनिया गांधी की निकाल सकती है। पायलट कई बार अपनी सभाओं में कह चुके हैं कि सोनिया गांधी का जो फैसला होगा मतलब मैडम का जो फैसला होगा वही मान लेंगे। लेकिन एक तरफ कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि अब किसी भी हाल में दोनों के बीच कोई समझौता नहीं होने वाला है। लेकिन पायलट की कई सभाओं में जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई बड़े नेताओं की तस्वीर नहीं थी। लेकिन सोनिया गांधी की तस्वीर उन पर नजर आई थी।

सीएम गहलोत और पायलट के बीच सुलह कराना कांग्रेस के लिए जरूरी

वहीं राजनीतिक जानकारों की माने तो अभी दो गुटों के बीच की लड़ाई खत्म करना कांग्रेस के लिए बहुत ज्यादा जरूरी हो चुका है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस में गए नेताओं को अब अपनी तरफ खींचने में लगी हुई है। आज ही कांग्रेस के नेता सुभाष महरिया सहित कई दिग्गज भाजपा में शामिल हुए हैं। जबकि सचिन पायलट जैसे मजबूत माने जाने वाले नेता ही अपनी सरकार की खिलाफत कर रहे हैं। ऐसे में चुनाव से पहले जरूरी है कि कांग्रेस अपने भीतर चल रहे इस मनभेद और मतभेद को समाप्त करें...

इसे भी पढ़ें- राजस्थान की राजनीति में भूचाल: चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, पूर्व केंद्रीय मंत्री सहित बड़े नेता BJP में होंगे शामिल

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा