मां के पास सो रही 4 साल की मासूम से हैवानियतः रेप के बाद अधमरी हालत में छोड़कर ताऊ होने वाला था फरार, पर...

Published : May 19, 2023, 04:09 PM IST
minor girl molested in rajasthan

सार

राजस्थान के टोंक शहर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिसे मासूम बच्ची बड़े पापा कह कर बुलाती थी। उसी दरिंदे ने शर्मनाक हरकत करते हुए मासूम का रेप कर दिया। वारदात के चलते पीड़िता इतनी बुरी तरह जख्मी हुई की उसकी सर्जरी कराना पड़ेगी।

टोंक (tonk news).राजस्थान के टोंक शहर रिश्तों को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। चार साल की बच्ची जिसे बड़े पापा यानि ताऊ बोलती थी उसने ही बच्ची को मौत के मुंह तक धकेल दिया। बच्ची देर रात बारह बजे तक पूरी तरह से स्वस्थ थी। शुक्रवार की सुबह उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया है। उसके शरीर पर कमर के निचले हिस्सों में पर चोट के गंभीर निशान हैं। डॉक्टर पीड़िता के निजी अंगों की सर्जरी करने की बात कर रहे हैं। आरोपी के फरार होने से पहले ही टोंक जिले की सतर्क पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। मामला टोंक जिले के निवाई थाना इलाके का है।

शाम को ताऊ के पास रही बच्ची, रात में उठा ले गया

निवाई पुलिस ने बताया कि थाने से करीब सात किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव में यह वारदात हुई है। बच्ची के पिता गांव में ही एक वाटर फिल्टर प्लांट में काम करते हैं। उसके घर के नजदीक ही उसके ताऊ रहते हैं। अक्सर वे बच्ची के घर आते और सभी कामों में शरीक होते। कल भी परिवार का एक फंक्शन था। वहां बच्ची भी अपने माता पिता और परिवार के साथ गई थी। वहां बच्ची का ताऊ भी आया था। उसका नाम हीरालाल है। कल शाम को बच्ची अपने ताऊ के पास ही थी और अन्य बच्चे भी वहीं खेल रहे थे। रात को खाना खाने के बाद सभी सो गए।

खून से सनी हालत में माता-पिता के पास पहुंची बच्ची

देर रात करीब बारह बजे ताऊ जागा और पास के कमरे में सो रही बच्ची और उसके माता पिता के कमरे में घुस गया। मां के पास सो रही बच्ची को मुंह दबाकर उठा लाया और गांव के बाहर ले जाकर रेप कर दिया। उसके बाद बच्ची को गांव में छोडकर आरोपी फरार हो गया। बच्ची रोती खून से सनी हालत में अपनी मां के पास पहुंची तो हडकंप मच गया। बच्ची को तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह इतनी डरी हुई है कि अपनी मां का आंचल तक नहीं छोड़ रही है। आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।

इसे भी पढ़ें- 8 साल की बच्ची से हैवानियत: मासूम से रेप कर पेट-कमर में धंसा दिए नाखून...हत्या के बाद भूसे में दवा दिया शव

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद