क्राइम ब्रांच ने पकड़ी 3 करोड़ रुपए की स्मैक, 15 लाख की कार को ही बना दिया दुकान, तरीका तो शातिर था पर कर बैठा एक चूक

Published : May 19, 2023, 01:48 PM IST
drug smuggler arrest in rajasthan

सार

राजस्थान में जोधपुर शहर से क्राइम ब्रांच ने एक स्मगलर को अरेस्ट किया है। ये ड्रग्स स्मगलर इतनी शातिर तरीके से अपना धंधा चला रहा था कि पुलिस तक को पता नहीं चला लेकिन एक चूक कर बैठा जिसने उसका भांडा फोड़ दिया और उसे वाहन सहित कार सहित गिरफ्तार किया।

जोधपुर (jodhpur news). राजस्थान की राजधानी जयपुर की क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम ने ब्लू सिटी जोधपुर में सुबह बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने चलती फिरती स्मैक शॉप को पकड़ा है। पंद्रह लाख रुपए की कार से स्मैक की सप्लाई की जा रही थी। ऑन डिमांड माल बेचने वाले इस तस्कर ने इंटरनेट कॉल के जरिए ही धंधा खोल रखा था। खुद के नीचे टीम तक बना रखी थी, लेकिन एक छोटी सी गलती से पुलिस को भनक लग गई और तस्करी का नेटवर्क तोड़ दिया गया। करीब छह किलो स्मैक बरामद की गई है, इसकी वैल्यू करीब तीन करोड़ रुपए से भी ज्यादा बताई जा रही है।

कार में ही खोल ली चलती फिरती नशे की दुकान

क्राइम ब्रांच के अफसरों ने बताया कि जोधपुर जिले के फलोदी कस्बे से तस्कर बरकत उल्लाह को पकड़ा गया है। देर शाम उसके बारे में सूचना मिली थी। उसकी कार और लोकेशन को ट्रेस करने की लगातार कोशिश की गई और शुक्रवार के दिन उसे दबोच ही लिया गया। वह माल डिलेवर करने जा रहा था। उसके पास से अलग अलग साइज के पैकेट में छह किलो स्मैक मिली है। ये स्मैक वह अपने कुछ पैडलर को देने जा रहा था। जो इस माल के छोटे छोटे पैकेट बनाकर खुले बाजार में बेचते थे। करीब पचास लाख रुपए किलो का यह माला वह करीब एक सवा करोड़ रुपए तक बेचता था।

परिवार के लोगों से भी हो सकती है पूछताछ

पुलिस ने बरकत उल्लाह का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है और उसके परिवार के कुछ लोगों से भी बातचीत करने की तैयारी है। जो कार उसके पास से मिली है उसके दस्तावेज भी पुलिस ने उससे मांगे है। पुलिस का मानना है कि कार भी चोरी की हो सकती है। फिलहाल हर पहलू की जांच पडताल पुलिस कर रही है। जोधपुर में ही दो और तस्करों के बारे में पुलिस को और इनपुट मिला है, उसके यहां भी गुपचुप तरीके से सर्च शुरू कर दी गई है।

जोधपुर के इस नामी तस्कर की कई दिनों से लगातार तलाश चल रही थी। देर शाम से जयपुर की स्पेशल पुलिस टीम को आरोपी की तलाश थी आखिरकार उसे शुक्रवार के दिन पकड़ लिया। अब उस व्यक्ति के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है जहां वे बरकत उल्लाह माल खरीदता है।

इसे भी पढ़ें- होली पर पाक की नापाक हरकत आई सामनेः त्यौहार के दिन ड्रोन से भेजे नशे का सामान, BSF ने सिखा दिया सबक

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद