
सवाई माधोपुर (sawai madhopur news). राजस्थान के अजमेर जिले के बाद अब सवाई माधोपुर शहर में एक लड़का और लड़की की लाश मिली है। दोनो के सिर कटे हुए हैं और धड़ अलग पड़ा हुआ है। शुक्रवार सवेरे जब लोगों ने लाशें देखी तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनो शवों को मुर्दाघर में रखवाया गया। दोनो लाशें रेलवे की पटरियों पर मिली है।
धड़ पटरियों पर तो सर 40 फीट पड़े थे दूर
घटना की जांच कर रही पुलिस का मानना है कि दोनो ने सुसाइड़ किया है और दोनो कपल हो सकते हैं। सवाई माधोपुर जिले की पिलोदा थाना पुलिस केस की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि गंगापुर सिटी इलाके से होकर गुजरने वाली रेलवे की पटरियों पर शव मिले हैं। उनकी उम्र करीब बीस से पच्चीस साल के बीच है। दोनो के हाथ बंधे हुए हैं। लड़के के हाथ पर आशिक मीणा लिखा हुआ है। लड़की के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। दोनो के धड़ पटरियों के बीच से बरामद किए हैं और सिर करीब तीस से चालीस फीट दूरी से मिले हैं।
प्रेम में असफल रहने के चलते उठाया होगा खौफनाक कदम
पुलिस का मानना है कि संभव हैं दोनो सवाई माधोपुर जिले के नजदीक स्थित दौसा या करौली जिले से हों। आसपास के पांच जिलों में उनके बारे में जाचं पड़ताल शुरू कर दी गई है। शिनाख्ती संबधी कोई भी दस्तावेज या सुसाइड नोट या अन्य कोई जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है। पुलिस का मानना है कि प्रेम में अफसल होने पर संभव है कि दोनो ने मिलकर यह कदम उठाया है।
इसे भी पढ़ें- उज्जैन में रेलवे ट्रैक पर मिले 4 शव, 3 बेटियों के साथ मालगाड़ी के सामने कूदा पिता
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।