सार
राजस्थान के बॉर्डर इलाके में स्थित बीकानेर शहर में पड़ोसी देश पाकिस्तान की नापाक हरकत सामने आई है। लेकिन उनकी ये चाल देश की सुरक्षा में तैनात बीएसएफ ने नाकाम कर दी। बीएसएफ ने करीब 3 किलो नशीला पदार्थ बरामद किया है।
बीकानेर (bikaner news). तकनीक का इस्तेमाल लोगों को सुविधा देने के लिए किया जाता है लेकिन कुछ लोगों द्वारा इसका उपयोग क्राइम में किया जा रहा है। ताजा मामला राजस्थान के भारत- पाकिस्तान बॉर्डर पर बसे बीकानेर शहर से सामने आाया है। यहां ड्रग्स स्मगलर द्वारा ड्रोन की सहायता से नशीला पदार्थ भेज रहे है। लेकिन बीएसएफ की टीम ने उनकी इस कोशिश को नाकाम कर दिया। फायरिंग करते हुए उन्होंने ड्रोन को मार गिराया। घटना मंगलवार सुबह की है।
सुबह सुनाई दी ड्रोन उड़ने की आवाज
दरअसल बीकानेर शहर के बॉर्डर एरिया में तैनात बीएसएफ के दल को इनपुट मिला था कि प्रदेश के अंदर ड्रोन के माध्यम से ड्रग्स की सप्लाई की जा रही है। इस जानकारी के बाद बॉर्डर एरिया बर गश्ती बढ़ा दी और निगरानी करने लगे। इसी दौरान आज मंगलवार की सुबह बीएसएफ का एक दल के के टीबा पोस्ट पर गश्ती कर रहा था इसी दौरान एक ड्रोन नजर आया। टीम के जवानों ने तुरंत एक्शन लेते हुए उस पर फायरिंग कर दी और हवा में ही नष्ट कर दिया। जहां दिन निकलने के बाद सर्चिंग की गई तो वहां नष्ट हुए ड्रोन के पास काफी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद हुआ।
करोड़ों में बताई जा रही कीमत
जिस जगह ड्रोन नष्ट किया गया उस पूरे इलाके को बीएसएफ ने सीज कर दिया साथ ही मौके पर बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह भी पहुंचे। पूरे इलाके की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया करीब तीन किलों की मात्रा में ड्रग्स बरामद किया गया है। जब इसकी जांच कर कीमत का अनुमान लगाया गया तो पता चला कि इसकी बाजार में कीमत 10 करोड़ के आसपास है। उन्होंने कहा कि टीम पुलिस के साथ मिलकर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह नशीला पदार्थ किसके पास भेजा जा रहा होगा।.
इस वजह से तस्कर कर रहे राजस्थान के रास्ते का इस्तेमाल
बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि पिछले कुछ समय से बॉर्डर एरिया में ड्रग्स तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। उन्होंने बताया कि पंजाब बॉर्डर पर सख्ती बढ़ने के चलते आरोपियों ने यहां की और रुख किया है। उन्होंने बताया कि इलाके में सख्ती और बढ़ा दी है। इससे पहले भी इस इलाके में इस तरह के अपराध करने की कोशिश की गई थी जिसमें जांच करने पर दो युवकों अरेस्ट किया गया था। जिनसे जांच ऐजेंसियां पूछताछ कर रही है।
इसे भी पढ़े- हाई टेक्नोलॉजी वाले ड्रोन्स के जरिये ड्रग्स से लेकर हथियार तक बॉर्डर पार भेज रहा पाकिस्तान, पढ़िए बड़ी खबर