राजस्थान की राजनीति में भूचाल: चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, पूर्व केंद्रीय मंत्री सहित बड़े नेता BJP में होंगे शामिल

राजस्थान में विधान सभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के पूर्व सेंट्रल मिनिस्टर सुभाष महारिया शुक्रवार के दिन कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होंगे। पार्टी छोड़ने के बाद कांग्रेस के लिए कहा- जनता ठगा सा महसूस कर रही है।

जयपुर (jaipur). राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में अब महज कुछ ही महीनों का समय बाकी है। इसी बीच सियासी पार्टियों में उठापटक का दौर शुरू हो चुका है। शुक्रवार के दिन राजस्थान की राजनीति में बड़ा भूचाल देखने को मिलेगा। जब कांग्रेस के दिग्गज नेता माने जाने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया आज भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करेंगे। महरिया के अलावा पूर्व रिटायर्ड आईपीएस रामदेव, राजपूत नेता लोकेंद्र कालवी के बेटे भवानी सिंह सहित अन्य कुछ नेता आज से बीजेपी की शरण में जाने वाले हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का मजबूत स्तंभ टूटता हुआ दिखाई दे रहा है।

सचिन पायलट ने कभी ज्वाइन कराई थी कांग्रेस

Latest Videos

अब सबसे पहले बात पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया की। जो जाट समुदाय से आते हैं। राजस्थान के शेखावटी एरिया में बीते दो दशक से राजनीति में सक्रिय सुभाष महरिया कई बार सांसद रह चुके हैं। इसके अलावा केंद्र में मंत्री भी रह चुके हैं। लेकिन जब भाजपा से एक बार चुनाव हारने के बाद में उन्हें टिकट नहीं मिला तो उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया। उन्हें कांग्रेस में सचिन पायलट लेकर आए थे। इसके बाद 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्हें सांसद का टिकट मिला। लेकिन इसमें भी उनका सिक्का नहीं चला और हार गए। इधर जाट प्रत्याशी होने के चलते चुनाव के बाद से ही लगातार भाजपा सुभाष महरिया को अपनी तरफ लाने के प्रयास में जुटी हुई थी। माना जा रहा है कि भाजपा अब सुभाष को सीकर की हॉट सीट कहीं जाने वाली पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के सामने चुनाव लड़वा सकती है।

इन नेताओं ने भी छोड़ा कांग्रेस का साथ

वहीं यदि बात करें लोकेंद्र सिंह कालवी के बेटे भवानी सिंह की। ऐसे में माना जा रहा है कि भाजपा इन्हें अपने साथ शामिल कर राजस्थान में राजपूत वोट बैंक साधने का काम करेगी। क्योंकि लोकेंद्र सिंह कालवी को राजस्थान में राजपूत समाज में एक कद्दावर प्रतिनिधि माना जाता है। हालांकि आनंदपाल एनकाउंटर सहित कुछ मामलों को लेकर आज भी राजपूत समाज में आक्रोश व्याप्त है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि चुनाव से पहले यह मामला सुलझा लिया जाएगा। इसके अलावा राजस्थान यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र संघ महासचिव रहे नरसी किराड़ और रिटायर्ड आईपीएस अफसर रामदेव खैरवा भी बीजेपी ज्वाइन करेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान