राजस्थान का गजब केसः 51 साल की महिला के पेट की टेस्ट रिपोर्ट देख डॉक्टर भी हुए हैरान, ऑपरेशन करते छूुटे पसीने

Published : Feb 14, 2023, 01:00 PM ISTUpdated : Feb 14, 2023, 01:07 PM IST
पित्त थैली मेंं मिले स्टोन

सार

राजस्थान के जयपुर शहर से सबसे हैरानी वाला केस सामने आया। यहां एक बुजुर्ग महिला के पेट में पथरी का गोदाम मिला। डॉ ने ऑपरेशन कर निकाले से निकल दस हजार से ज्यादा पथरी के दाने। हालात ये हो गए कि ऑपरेट करते करते डॉक्टर परेशान हो गए।

जयपुर (jaipur). पथरी का दर्द किसी को भी होता है और दर्द का इलाज भी सामान्य है। पथरी की सर्जरी भी बेहद सामान्य है। लेकिन जयपुर के ईएसआई अस्पताल में पथरी की जो सर्जरी हुई ऐसी आज तक शायद ही राजस्थान में कहीं हुई हो। महिला के पेट में पथरी का पूरा का पूरा शोरुम ही निकल गया। दस हजार से भी ज्यादा दाने निकाले गए पित्त की थैली से।

महिला का टेस्ट कराया तो चौंक गए डॉक्टर भी

ऑपरेट करने वाले डॉक्टर अनिल त्रिपाठी ने बताया कि महिला अलवर की रहने वाली है। शहर में कई जगहों पर इलाज कराया लेकिन बात नहीं बनी। दर्द कम होता और फिर से बढ़ने लगता। उसके बाद ईलाज के लिए जयपुर आई। जयपुर में ईएसआई अस्पताल मे दिखाया तो डॉक्टर ने दवा दे दी। लेकिन मेडिसिन भी सही तरीके से काम नहीं कर सकी। बाद में टेस्ट किए तो डॉक्टर हैरान रह गए। पथरी का पूरा का पूरा गोदाम निकला पित्त की थैली में। महिला और उनके परिवार को बताया तो उनको भी अचंभा हुआ। कई घंटों के इलाज के बाद पथरी निकाली गई। उसे गिना गया तो पता चला कि दस हजार से भी ज्यादा दाने हैं।

ऑपरेशन करते करते डॉक्टर हुए परेशान

डॉक्टर्स का कहना है कि ऑपरेशन खत्म ही नहीं हो रहा था, हमने सोचा दस पंद्रह पथरी होंगी. लेकिन हम निकालते और गिनते गिनते थक गए। अब महिला को कुछ दिन के लिए डॉक्टर के ऑब्जरवेशन में रखा गया है। जयपुर के सोड़ाला स्थित ईएसआई अस्पताल में यह लेप्रोस्कोपी सर्जरी (laparoscopy surgery) हुई है।

मामले में डॉक्टरों के सामने सबसे बड़ा सवाल ये है कि महिला के पेट में इतने दाने कैसे बने और उसको ज्यादा समस्या क्यों नहीं हुई...? इस बारे में फिलहाल डॉक्टर्स के पास भी जानकारी नहीं है कि पित्त की थैली में इतने सारे दाने कैसे बन सकते हैं। फिलहाल महिला को डॉक्टर्स ने देखरेख में रखा है। कहा जा रहा है कि अब पथरी नहीं होगी।

इसे भी पढ़े- शरीर का 75% हिस्सा डिसेबल, फिर भी ऑपरेशन पर ऑपरेशन करते गए ये डॉक्टर साब, देखें हौंसला बढ़ाने वाला VIDEO

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट