
जयपुर (jaipur).राजस्थान में सरकारी स्कूलों में कार्यरत दो लाख से ज्यादा थर्ड ग्रेड टीचर्स के लिए एक बड़ी खबर है। विधानसभा सत्र के बाद इन टीचर्स के तबादले शुरू हो जाएंगे। शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला ने मीडिया से बातचीत में यह बात कही है। दरअसल आपको बता दें कि राजस्थान में 3rd ग्रेड टीचर्स के तबादले को लेकर काफी समय पहले गाइडलाइन बन चुकी थी। लेकिन इसके बाद गाइडलाइन में संशोधन हुआ। ऐसे में देरी होने के बाद अब आगामी एक से डेढ़ महीने में तबादले शुरू होंगे।
गाइडलाइन फॉलो करते हुए किए जाएंगे तबादले
एक मीडिया हाउस से बातचीत में शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला ने कहा है कि पिछली सरकार में जहां तबादलों के बाद लगातार सरकार के खिलाफ टीचर्स आवाज उठाते थे कि उनका तबादला गलत किया है। लेकिन हमारे शासन में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और नहीं होगा। शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला ने कहा कि विभाग इस तरह से तबादले करेगा जिससे कि सभी वर्ग खुश हो। शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला ने कहा कि राजस्थान में सरकारी टीचर्स की वजह से ही शिक्षा क्षेत्र में विकास हुआ है। ऐसे में इनके साथ वादाखिलाफी किसी भी हाल में नहीं की जाएगी। बीडी कल्ला ने कहा कि तबादलों की फाइनल गाइडलाइन तैयार हो चुकी है। विधानसभा सत्र के बाद तबादले शुरू होंगे।
इस तरह से होंगे शिक्षकों के ट्रांसफर
वहीं विभागीय अधिकारियों की मानें तो तबादलों की गाइड लाइन कुछ इस तरह से है कि जो विधवा और विकलांग टीचर्स है उन्हें उन्हीं के इलाके में पोस्टेड किया जाए। इसके अतिरिक्त यह प्रयास रहेगा कि किसी एक जिले के रहने वाले टीचर को उसके पड़ोसी जिले या 60 किलोमीटर के दायरे में पोस्टिंग दी जाए। हालांकि राजस्थान में करीब 5 जिले सीकर चूरू झुंझुनू जयपुर ऐसे हैं जिनमें यह होना संभव नहीं है क्योंकि यहां हजारों की तादाद में एक ही शहर से शिक्षक नौकरी में लगे हुए हैं। ऐसे में देखना होगा कि सरकार इनके लिए क्या गाइडलाइन लाती है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।