भाई के खून का प्यासा भाई: एक ने दूसरे को मार डाला...राजस्थान में हुआ मर्डर-लेकिन बिहार में मचा कोहराम

राजस्थान से भाईयों के रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक भाई ने अपने दूसरे सगे भाई को दोस्तों के साथ मिलकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। दोनों बिहार के रहने वाले थे और जयपुर में रहकर काम करते थे।

जयपुर (राजस्थान). जयपुर शहर के मालवीय नगर थाना इलाके में हुए एक ब्लाइंड मर्डर का मालवीय नगर थाना पुलिस ने खुलासा किया है और एक आरोपी को इस मामले में अरेस्ट कर लिया गया है। मुख्य आरोपी अभी फरार है पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है। जिसकी हत्या की गई है वह भी बिहार का रहने वाला था और जिसने हत्या की वह भाई है और वह भी बिहार का ही रहने वाला है।

पुलिस ने एक को पकड़ा...दूसरा अभी भी फरार

Latest Videos

पूरे घटनाक्रम के बारे में मालवीय नगर पुलिस ने बताया कि कमलेश नाम के एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दी थी कि वे मालवीय नगर रहते हैं और उनकी कार के पास सवेरे उनको एक लाश मिली। उसके सिर में गंभीर चोटें थीं। पुलिस ने लाश बरामद कर उसे मुर्दाघर में रखवाया और जांच की तो पता चला कि लाश अक्षय नाम के युवक की है और वह बिहार के दरभंगा जिले का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में राकेश नाम के एक व्यक्ति को पकडा गया वह अक्षय के भाई अशोक का दोस्त है।

दोनों भाइयों की एक साथ दो बहनों से हुई थी शादी

दरअसल अशोक और राकेश मालवीय नगर में ही एक रेस्टोरेंट में काम करते थे। वहीं अक्षय भी मालवीय नगर में ही एक मीट शॉप पर काम करता था। दोनो भाईयों की शादी बिहार में एक ही परिवार में दो बहनों के साथ हुई थीं। उसके बाद दोनो पत्नी एवं बच्चों को छोड़कर कमाने के लिए जयपुर आए गए थे। गिरफ्तार राकेश ने पुलिस को बताया कि अशोक को ही दोनो परिवारों का खर्च चलाना पडता था, अक्षय घर में पैसा नहीं देता था। इस कारण दोनो भाईयों में अक्सर विवाद होता था।

राजस्थान में मर्डर-लेकिन बिहार के गांव में मचा कोहराम

अशोक ने अक्षय को सबक सिखाने की सोची और तीन दिन पहले अक्षय को शराब पिलाई। उसके बाद राकेश और अशोक ने अक्षय को बुरी तरह पीटा और उसे अचेत हालत में सड़क पर ही फेंककर फरार हो गए। अब राकेश को अरेस्ट कर लिया गया है और अशोक फरार हो गया हैं। उधर बिहार के गांव में कोहराम मचा हुआ है। एक बेटा दुनिया से चला गया और दूसरा बेटा जेल जाने की तैयारी में है। परिवार के सामने अब भूखा मरने की नौबत है।

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा