गर्मी शुरू होने से पहले ही राजस्थान में बिजली को लेकर मची त्राहि-त्राहि: बिना नोटिस शुरू हुई कटौती, ये है वजह

Published : Feb 28, 2023, 05:57 PM IST
electricity department

सार

राजस्थान में गर्मी का मौसम अभी शुरू भी नहीं हुआ है। लेकिन उससे पहले ही प्रदेश की बिजली विभाग के इस काम ने लोगों के पसीने ला दिए। बिना नोटिस दिए कई जिलों में घंटों बिजली कटौती शुरू। जान ले आपके शहर में कितने घंटे कटेगी बिजली।

 

जयपुर ( jaipur). राजस्थान में सर्दी के मौसम जाने के बाद अब गर्मी का मौसम शुरू हो रहा है। पिछले सालों की तुलना में इस बार गर्मी ने फरवरी महीने में ही रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। प्रदेश के कई शहरों में तो पारा 30 डिग्री से भी ऊपर चला गया है, जो अमूमन मार्च के अंत तक पहुंचता है। ऐसे में इस बार 1 महीना पहले ही राजस्थान में बिजली को लेकर त्राहि-त्राहि मच ना शुरू हो गया है।

बिना नोटिस दिए होने लगी बिजली कटौती

बिजली विभाग ने कई शहरों में तो बिना किसी पूर्व सूचना के बिजली कटौती भी शुरू कर दी है। गांवों की हालत तो बहुत ही ज्यादा खराब है। बिजली विभाग के अधिकारी इस बारे में सीधे तौर पर जवाब देने से बच रहे हैं। ऊर्जा विकास निगम के अधिकारियों का कहना है कि बिजली खरीदना भी दूभर होता जा रहा है, डिमांड से 75% तक बिजली कब मिल पा रही है। मंगलवार यानी आज के लिए 1500 मेगावाट बिजली खरीदने की तैयारी थी लेकिन सिर्फ 400 मेगावाट ही मिल सकी। यही कारण है कि संपूर्ण राजस्थान में जिनमें जयपुर, जोधपुर, अजमेर सहित सात बड़े शहरों के अलावा सभी जिलों में बिजली कटौती शुरू है।

1 घंटें की जगह 3 से 4 घंटें की हो रही पावर कटिंग

दोपहर में करीब 1 घंटे बिजली काटी जा रही है और ग्रामीण इलाकों में रात के समय करीब 1 से डेढ़ घंटा बिजली काटी जा रही है । लेकिन हकीकत इन सब से कोसों दूर है। जयपुर जिले के ही ग्रामीण इलाके में रहने वाले किसानों का कहना है कि रात के समय बिजली करीब तीन तीन घंटा जा रही है, बिजली विभाग के अफसरों को फोन करने की कोशिश करते हैं तो किसी का फोन ही नहीं लगता और किसी का फोन उठ जाता है तो वही लोग सही तरह से जवाब नहीं देते। अभी तो गर्मी शुरू ही हुई है, अभी तो गर्मी के 5 से 6 महीने बाकी है।

बिजली बनाने वाली तीन बड़ी यूनिट हो चुकी बंद

उधर बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि राजस्थान में पिछले दिनों छबड़ा , सूरतगढ़ और अदानी पावर की तीन यूनिट बंद हो जाने के कारण बिजली की समस्या बढ़ गई है । इन तीनों यूनिट से करीब 1900 मेगावाट बिजली मिलती थी, लेकिन अब हर रोज 1900 मेगावाट बिजली कब मिल रही है। ऐसे में अन्य राज्यों से बिजली को लेकर जो लेनदेन चलता था , उसमें भी बाधा आ रही है । इस कारण राजस्थान के कई शहरों में बिजली कटौती शुरू कर दी गई है ।

अधिकारियों का कहना है कि यह समस्या कितने समय तक रहेगी इस बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं दी जा सकती है। यानि राजस्थान की जनता को आने वाले 4 से 5 महीनों में हर रोज 1 से 2 घंटे बिजली की कटौती से गुजरना होगा।

इसे भी पढ़े- राजस्थान में बिजली संकट से मचा हड़कंपः बढ़ती ठंड और पॉवर कट ने बढ़ाई लोगों की चिंता, ये जिले होंगे प्रभावित

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट