गर्मी शुरू होने से पहले ही राजस्थान में बिजली को लेकर मची त्राहि-त्राहि: बिना नोटिस शुरू हुई कटौती, ये है वजह

राजस्थान में गर्मी का मौसम अभी शुरू भी नहीं हुआ है। लेकिन उससे पहले ही प्रदेश की बिजली विभाग के इस काम ने लोगों के पसीने ला दिए। बिना नोटिस दिए कई जिलों में घंटों बिजली कटौती शुरू। जान ले आपके शहर में कितने घंटे कटेगी बिजली।

 

जयपुर ( jaipur). राजस्थान में सर्दी के मौसम जाने के बाद अब गर्मी का मौसम शुरू हो रहा है। पिछले सालों की तुलना में इस बार गर्मी ने फरवरी महीने में ही रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। प्रदेश के कई शहरों में तो पारा 30 डिग्री से भी ऊपर चला गया है, जो अमूमन मार्च के अंत तक पहुंचता है। ऐसे में इस बार 1 महीना पहले ही राजस्थान में बिजली को लेकर त्राहि-त्राहि मच ना शुरू हो गया है।

Latest Videos

बिना नोटिस दिए होने लगी बिजली कटौती

बिजली विभाग ने कई शहरों में तो बिना किसी पूर्व सूचना के बिजली कटौती भी शुरू कर दी है। गांवों की हालत तो बहुत ही ज्यादा खराब है। बिजली विभाग के अधिकारी इस बारे में सीधे तौर पर जवाब देने से बच रहे हैं। ऊर्जा विकास निगम के अधिकारियों का कहना है कि बिजली खरीदना भी दूभर होता जा रहा है, डिमांड से 75% तक बिजली कब मिल पा रही है। मंगलवार यानी आज के लिए 1500 मेगावाट बिजली खरीदने की तैयारी थी लेकिन सिर्फ 400 मेगावाट ही मिल सकी। यही कारण है कि संपूर्ण राजस्थान में जिनमें जयपुर, जोधपुर, अजमेर सहित सात बड़े शहरों के अलावा सभी जिलों में बिजली कटौती शुरू है।

1 घंटें की जगह 3 से 4 घंटें की हो रही पावर कटिंग

दोपहर में करीब 1 घंटे बिजली काटी जा रही है और ग्रामीण इलाकों में रात के समय करीब 1 से डेढ़ घंटा बिजली काटी जा रही है । लेकिन हकीकत इन सब से कोसों दूर है। जयपुर जिले के ही ग्रामीण इलाके में रहने वाले किसानों का कहना है कि रात के समय बिजली करीब तीन तीन घंटा जा रही है, बिजली विभाग के अफसरों को फोन करने की कोशिश करते हैं तो किसी का फोन ही नहीं लगता और किसी का फोन उठ जाता है तो वही लोग सही तरह से जवाब नहीं देते। अभी तो गर्मी शुरू ही हुई है, अभी तो गर्मी के 5 से 6 महीने बाकी है।

बिजली बनाने वाली तीन बड़ी यूनिट हो चुकी बंद

उधर बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि राजस्थान में पिछले दिनों छबड़ा , सूरतगढ़ और अदानी पावर की तीन यूनिट बंद हो जाने के कारण बिजली की समस्या बढ़ गई है । इन तीनों यूनिट से करीब 1900 मेगावाट बिजली मिलती थी, लेकिन अब हर रोज 1900 मेगावाट बिजली कब मिल रही है। ऐसे में अन्य राज्यों से बिजली को लेकर जो लेनदेन चलता था , उसमें भी बाधा आ रही है । इस कारण राजस्थान के कई शहरों में बिजली कटौती शुरू कर दी गई है ।

अधिकारियों का कहना है कि यह समस्या कितने समय तक रहेगी इस बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं दी जा सकती है। यानि राजस्थान की जनता को आने वाले 4 से 5 महीनों में हर रोज 1 से 2 घंटे बिजली की कटौती से गुजरना होगा।

इसे भी पढ़े- राजस्थान में बिजली संकट से मचा हड़कंपः बढ़ती ठंड और पॉवर कट ने बढ़ाई लोगों की चिंता, ये जिले होंगे प्रभावित

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts