दुल्हन के सामने दूल्हे के चाचा की मौत, 2 भाई भी अधमरे...खतरनाक था वो सीन

Published : Dec 08, 2024, 05:22 PM ISTUpdated : Dec 08, 2024, 05:25 PM IST
Rajasthan

सार

हरियाणा में जयपुर से आई बारात में नाच को लेकर हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया। दूल्हे के चाचा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जबकि उनके बेटे गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जयपुर. हरियाणा के अटेली इलाके में स्थित गांव राता कला में एक शादी समारोह का माहौल उस समय मातम में बदल गया, जब झगड़े के बाद दूल्हे के चाचा की पीट.पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान राजधानी जयपुर के चौमू कस्बे में रहने वाले 52 वर्षीय इंद्रजीत के रूप में हुई है। हमले में मृतक के बेटे और भाई को भी गंभीर चोटें आईं हैं।

बारात पर फूलों की जगह बरसने लगे लाठी-डंडे

चौमू पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को गांव के एक परिवार की बारात कलवाड़ी गई थी। बारात के दौरान नाचने के समय इंद्रजीत का नवीन और अमरीत के साथ विवाद हो गया। हालांकि, मौके पर मामला शांत हो गया, लेकिन लौटते समय यह विवाद खूनी झगड़े में बदल गया। शादी से लौटते समय रात करीब 11.30 बजे जब इंद्रजीत अपने परिवार के साथ गढ़ी रोड से गांव लौट रहे थे, तो सामने से दो गाड़ियां आईं। इनमें से एक गाड़ी नवीन चला रहा था और दूसरी गाड़ी अनूप दौड़ा रहा था। इन गाड़ियों से उतरकर नवीन, अमरीत, अभिषेक, अमित और देवेंद्र ने इंद्रजीत की गाड़ी को रोक लिया और लाठी-डंडों से हमला शुरू कर दिया।

हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए…

हमले में इंद्रजीत को बुरी तरह से पीटा गया, जिससे वह बेसुध होकर जमीन पर गिर गए। उनके बेटे निकेश को सिर पर गहरी चोटें आईं, जबकि अन्य पर भी हमला किया गया। हमलावर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। परिजनों ने तुरंत इंद्रजीत को अटेली अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। निकेश को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है।

मृतक इंद्रजीत दूल्हे का सगा चाचा था

अटेली थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में हत्या, हमला और धमकी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। बारात जयपुर से हरियाणा गई थी और वापस लौट रही थी। कल शव को जयपुर लाया गया। मृतक इंद्रजीत दूल्हे का सगा चाचा था।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी