अभी तक आपने जहां भी देखें होंगे हनुमान जी को सिंदूरी रंग का चोला ओढ़े हुए देखा होगा, लेकिन राजस्थान के जयपुर शहर में ही स्थित चांदी की टकसाल स्थित काले हनुमान जी में काले रंग विराजमान है। इस मंदिर के बारे में कथा प्रचलित है कि शिक्षा पूरी होने के बाद गुरू दक्षिणा में सूर्य द्वारा अपने पुत्र को उनके सामने लाने की बात कही। जिसको पूरा करने के चलते हनुमान जी के ऊपर शनि की वकृ दृष्टि पड़ी जिसके चलते उनका रंग काला पड़ गया। हालांकि वे शनिदेव को सूर्य के पास लेजाकर अपनी गुरू दक्षिणा पूरी की। तभी से यहां काले हनुमान जी की पूजा होने लगी।