राजस्थान के देशी बॉय और इंटरनेशनल क्रिकेटर ने छोड़ दिया राजस्थान रणजी टीम, अब इस स्टेट के लिए खेलते आएंगे नजर
जयपुर, 29 जून. अपनी गेंदबाजी से दिग्गज खिलाड़ियों का विकेट चटका चुके राजस्थान के रहने वाले इंटरनेशनल क्रिकेटर रवि विश्नोई ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का साथ छोड़ दिया है। अब वह गुजरात के लिए खेलते नजर आएंगे।
Sanjay Chaturvedi | Published : Jun 29, 2023 12:53 PM IST / Updated: Jun 29 2023, 06:25 PM IST
राजस्थान के दिग्गज क्रिकेटर रवि विश्नोई ने राजस्थान क्रिकेट एसोशिएन का साथ छोड़ दिया। इस बारे में एक इस सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है। जिसमें वह गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन की ड्रेस पहने हुए हैं पोस्ट में लिखा हुआ है की नई शुरुआत। यहां तक कि उन्होंने अब गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन को ज्वाइन कर लिया है।
जानकार सूत्रों की माने तो क्रिकेटर रवि बिश्नोई ने गुजरात एसोसिएशन इसलिए ज्वाइन किया है क्योंकि बीते 5 महीने पहले राजस्थान में जब रणजी मैच हुए तो फॉर्म में होने के बावजूद भी रवि बिश्नोई को 7 में से केवल एक मैच खिलाया गया। उस मैच में भी उन्हें आखिर के ओवर ही दिए गए।
माना जा रहा है कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने उनके साथ सौतेला व्यवहार किया ऐसे में रवि बिश्नोई ने गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन का दामन पकड़ा है। हालांकि आरसीए के पदाधिकारियों का इस मामले में कहना है कि काफी समय पहले ही रवि विश्नोई गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन को ज्वाइन करने का मन बना चुके थे।
पिछले मैचों की बात पर पदाधिकारियों ने कहा कि उस दौरान टीम के पास और भी स्पिनर थी ऐसे में सभी को मौका देना पड़ता है। एसोसिएशन कुछ भी नहीं कर पाता है। जो कप्तान और कोच चाहते हैं वैसा ही होता है।
आपको बता दें कि रवि बिश्नोई मूल रूप से राजस्थान के जोधपुर जिले के रहने वाले हैं। साल 2020 में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप को लेकर वह चर्चा में आए थे। वहीं बीते साल जब आईपीएल की नीलामी हुई तो लखनऊ सुपरजाइंट्स ने उन्हें चार करोड़ में खरीदा था। इसके पहले वह आईपीएल में पंजाब किंग्स इलेवन का हिस्सा भी रह चुके हैं।
उनकी जर्सी का नंबर 56 है। इनके नाम पर कई रिकॉर्ड है जिसमें साल 2022 में हुए आईपीएल में इन्होंने 16 विकेट लिए। इसके अलावा 2020 में हुए अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में इन्होंने 17 विकेट लिए।