राजस्थान की राजधानी जयपुर में आप पार्टी के नेता और कॉमेडियन ख्याली के खिलाफ रेप केस दर्ज हुआ है। पीड़िता ने करण जौहर की पिक्चर में काम दिलाने की बात कर ऑडिशन लेने के बहाने गलत काम करने का लगाया आरोप। अब ख्याली का बयान लेने को पुलिस कर रही अप्रोच।
जयपुर (jaipur news). कॉमेडियन और आप नेता ख्याली राम के खिलाफ जयपुर के मानसरोवर थाने में रेप का केस दर्ज हुआ है। रेप का केस दर्ज करने के बाद अब मानसरोवर पुलिस ने ख्याली को अप्रोच करना शुरू कर दिया है बयान दर्ज कराने को लेकर। ख्याली के खिलाफ दर्ज हुए केस में हनुमानगढ़ जिले की युवती पीड़ित है। उसके साथ ही उसकी एक सहेली ने भी छेडछाड़ करने के आरोप लगाए हैं। यह सब एक होटल में हुआ है जो मानसरोवर थाने में हैं । बताया जा रहा है कि फिल्मों में काम कराने को लेकर युवती ख्याली के संपर्क में आई थी। उसके बाद ख्याली ने ऑडिशन के नाम पर उसे जयपुर के एक होटल में बुलाया और उसके साथ रेप किया।
पति की मौत के बाद तलाश रही थी काम
पीडिता ने पुलिस को बताया कि वह हनुमानगढ़ जिले की रहने वाली है। उसकी उम्र 28 साल है। उसके पति की कुछ समय पहले मौत हो गई थी और वह इसी कारण काम की तलाश में थी। उसने जयपुर के शास्त्री नगर में रहने वाली अपनी एक सहेली से संपर्क किया। सहेली से मिलने वह नौ मार्च को जयपुर आ गई। सहेली ने बताया कि 11 मार्च को ख्याली का शो है वह आप नेता भी है।
कॉमेडियन से मिलने पहुंची दोनो सहेली
उसे अपने साथ प्रचार प्रसार के लिए लड़कियां चाहिए जो राजस्थानी अच्छी बोलती हो। ऐसे में दोनो सहेलियां ख्याली से मिलने के लिए 11 मार्च को मानसरोवर पहुंच गई। मानसरोवर में ख्याली जिस होटल में ठहरा हुआ था वहीं दोनो को बुलाया। जहां काम को लेकर शुरू हुई बातचीत फिल्मों तक जा पहुंची।
ऑडिशन देने के बहाने की दरिंदगी
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि ख्याली ने कहा कि वह करण जौहर को जानते हैं और फिल्मों में काम दिला देंगे। इसी बात पर एक छोटा ऑडिशन देने की बात कही गई। ऑडिशन के दौरान नजदीक आया और फिर जबरन रेप किया। सहेली ने विरोध किया तो उसका भी रेप करने की कोशिश की। उसके बाद वह वहां से चला गया। अब पीडिता ने इस मामले में केस दर्ज कराया है।
इसे भी पढ़े- गहलोत सरकार के मंत्री महेश जोशी के बेटे पर रेप का आरोप, पीड़िता बोली-अश्लील वीडियो बनाए, अबॉर्शन करवाया