Road accident: राजस्थान में हुए अलग हादसों में 10 लोगों की गई जान, रोड से लाशों के टुकड़े उठाती रह गई पुलिस

जयपुर (jaipur news). राजस्थान के गुरुवार देर रात से लेकर शुक्रवार दोपहर तक अलग अलग जिलों में कई सड़क हादसे सामने आए जिसमें अभी तक 10 लोगों के साथ साथ ही साथ 6 मवेशियों ने अपनी जान गवां दी। घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए है।

Sanjay Chaturvedi | Published : Apr 28, 2023 1:19 PM IST
16

राजस्थान में देर रात से लेकर आज दोपहर तक चार सड़क हादसे हुए हैं। इन हादसों में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। 10 लोगों की मौत के अलावा 6 मवेशियों ने भी अपनी जान गवा दी है। हादसे बीकानेर , पाली ,बाड़मेर और नागौर जिले में हुए हैं । देर रात और आज दोपहर में हुए हादसों के बाद काफी देर तक हाइवे जाम रहे।

26

नागौर जिले में हुए हादसे के बारे में रोल थाना पुलिस ने बताया कि गुरुवार की रात कार सवार दो युवक सामने से तेज गति से आ रहे प्याज से भरे हुए ट्रक से जा टकराई। दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए । कार में सवार दोनों युवकों की मौत हो गई । पुलिस ने उनकी पहचान सहीराम और जितेंद्र सिंह के रूप में की है।

36

तीसरा हादसा बाड़मेर जिले से सामने आया। यहां देर रात एक अज्ञात वाहन ने सात जाने ले ली। दरअसल शहर के समदड़ी इलाके में हाईवे पर पशुपालक मंगलाराम देवासी अपने पशुओं को सड़क पार करा कर अपने गांव की तरफ लेकर जा रहा था, इस दौरान तेज गति से एक ट्रक आया और ट्रक ने मंगलाराम को टक्कर मार दी। मंगलाराम को कुचलने के अलावा ट्रक ने 7 भेड़ों को भी कुचल दिया। उनमें से छह की मौत हो चुकी है।

46

उधर बीकानेर जिले के नोखा इलाके में आज तड़के प्लास्टिक के पाइप से भरी हुई लोडिंग गाड़ी सामने से आ रही बस से टकरा गई । लोडिंग में रखे हुए पाइप बस के शीशे तोड़ते हुए बस में जा घुसे। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई।

इसे भी पढ़े- अलवर में अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर ने 3 बच्चों और उसके पिता को रौंदा, मां घायल, गांववालों में फूटा गुस्सा

56

जिस समय यह हादसा हुआ उस दौरान बस में कोई सवारी नहीं थी। हालांकि बस का चालक महिंद्र, कंडक्टर मनीराम 
और लोडिंग चला रहे मुकेश और लिछूराम शामिल है। बस के कंडक्टर मनीराम की हालत गंभीर बनी हुई है। जबकि बस और टेंपो सवार दो लोग के साथ बस ड्राइवर की जान चली गई।

66

इन हादसों के अलावा शुक्रवार 28 अप्रैल की दोपहर में पाली जिले में भी बड़ा सड़क हादसा हुआ। एक ट्रक चालक के अचानक ब्रेक लगाने से उसके पीछे चल रहे ट्रैक्टर ने ट्रक को टक्कर मार दी। ट्रैक्टर में सवार 4 लोग सड़क पर जा गिरे, जिन्हें नजदीक से गुजर रहा ट्रेलर कुचलता हुआ निकल गया । चारों की मौके पर ही मौत हो गई । इन हादसों में 7अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनकी हालत भी गंभीर बनी हुई है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos