ट्रैकिंग पर जाने से पहले पढ़ें 2 भाइयों की शाकिंग कहानी, 'जिंदा नहीं लौटेंगे?'

नाहरगढ़ की पहाड़ियों में घूमने गए दो भाइयों में से एक का शव मिला, दूसरा अब भी लापता। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

जयपुर: राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ की पहाड़ियों में रविवार को घूमने गए दो भाइयों में से एक का शव सोमवार दोपहर को बरामद हुआ है। तो वहीं दूसरे भाई का कुुछ पता नही है। रेस्क्यू टीम उसको खोज रही है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया और तलाशी अभियान में देरी की। अगर समय से एक्शन लिया होता तो यह हालात नहीं होते।

नाहरगढ़ की पहाड़ियों का क्या है रहस्य

Latest Videos

पुलिस के अनुसार, राहुल (21) और उसका छोटा भाई आशीष (19) रविवार सुबह नाहरगढ़ की पहाड़ियों पर स्थित चरण मंदिर ट्रैकिंग पर गए थे। पहाड़ियों में रास्ता भटक जाने पर उन्होंने अपने परिजनों को फोन कर मदद मांगी। देर रात तलाशी अभियान शुरू किया गया और सोमवार को राहुल का शव बरामद हुआ। पुलिस अब भी आशीष की तलाश में जुटी हुई है।

अचानक से जंगल में खो गए दोनों भाई

परिवार का कहना है कि उन्होंने दोपहर में स्थानीय पुलिस को सूचना दी थी कि दोनों भाई जंगल में खो गए हैं और उनका फोन बंद है। लेकिन पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। रविवार रात जब थाने के बाहर काफी लोग एकत्र हो गए तो नागरिक सुरक्षा दल की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया गया।

राजस्थान पुलिस पर लापरवाही का आरोप

परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर समय रहते तलाशी अभियान शुरू किया गया होता तो शायद दोनों भाइयों की जान बचाई जा सकती थी। इस घटना ने एक बार फिर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उधर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आशीष की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'मैंने भारत को जिताने की कोशिश की': बी. चैत्रा, जिनके ड्रीम रन ने देश को खो खो विश्व कप जीताया
महाकुंभ 2025 में VIP कल्चर पर VHP ने उठाया सवाल, कहा- श्रद्धालुओं के लिए क्यों खड़ी कर रहे मुश्किलें
महाकुंभ 2025: 2 माह पहले शादी और बन गई किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर, अनूठी है ममता वशिष्ठ की कहानी
खो खो विश्व कप 2025 कोच अश्वनी शर्मा बर्मिंघम 2027 संस्करण पर एक्सक्लूसिव
राजस्थान से आए दुकानदारों को खूब पसंद आ रहा महाकुंभ, जमकर हो रही बिक्री