ट्रैकिंग पर जाने से पहले पढ़ें 2 भाइयों की शाकिंग कहानी, 'जिंदा नहीं लौटेंगे?'

Published : Sep 02, 2024, 07:36 PM ISTUpdated : Sep 02, 2024, 08:49 PM IST
Rajasthan

सार

नाहरगढ़ की पहाड़ियों में घूमने गए दो भाइयों में से एक का शव मिला, दूसरा अब भी लापता। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

जयपुर: राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ की पहाड़ियों में रविवार को घूमने गए दो भाइयों में से एक का शव सोमवार दोपहर को बरामद हुआ है। तो वहीं दूसरे भाई का कुुछ पता नही है। रेस्क्यू टीम उसको खोज रही है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया और तलाशी अभियान में देरी की। अगर समय से एक्शन लिया होता तो यह हालात नहीं होते।

नाहरगढ़ की पहाड़ियों का क्या है रहस्य

पुलिस के अनुसार, राहुल (21) और उसका छोटा भाई आशीष (19) रविवार सुबह नाहरगढ़ की पहाड़ियों पर स्थित चरण मंदिर ट्रैकिंग पर गए थे। पहाड़ियों में रास्ता भटक जाने पर उन्होंने अपने परिजनों को फोन कर मदद मांगी। देर रात तलाशी अभियान शुरू किया गया और सोमवार को राहुल का शव बरामद हुआ। पुलिस अब भी आशीष की तलाश में जुटी हुई है।

अचानक से जंगल में खो गए दोनों भाई

परिवार का कहना है कि उन्होंने दोपहर में स्थानीय पुलिस को सूचना दी थी कि दोनों भाई जंगल में खो गए हैं और उनका फोन बंद है। लेकिन पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। रविवार रात जब थाने के बाहर काफी लोग एकत्र हो गए तो नागरिक सुरक्षा दल की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया गया।

राजस्थान पुलिस पर लापरवाही का आरोप

परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर समय रहते तलाशी अभियान शुरू किया गया होता तो शायद दोनों भाइयों की जान बचाई जा सकती थी। इस घटना ने एक बार फिर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उधर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आशीष की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर
ज्वेलरी शॉप में कारोबारी को आया हार्ट अटैक, बेटे ने CPR देकर यमराज से छीनी पिता की जान-Watch Video