PFI संगठन का मामलाः राजस्थान में एक बार फिर NIA की रेड, प्रदेश में मचा हड़कंप, कई संदिग्ध किए अरेस्ट

देशभर में आतंकवाद और सुरक्षा को ध्यान में रखकर एक्शन लेने वाली जांच एजेंसी टीम यानि नेशनल जांच एजेंसी ने एक बार फिर राजस्थान में रेड मारी है। टीम ने कुछ संदिग्धों को अरेस्ट किया गया है। टीम को शंका है कि इनका संबंध PFI बैन संस्था से है।

जयपुर (jaipur).आतंकवाद और सुरक्षा से जुड़े अन्य बड़े मुद्दों पर देश भर में एक्शन लेने वाली एनआईए यानि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने एक बार फिर से राजस्थान का रुख कर लिया हैं। राजस्थान के कई शहरों में आज छापे मारे गए हैं और कई संदिग्ध उठाए गए हैं। ये संदिग्ध प्रतिबंधित संगठन पीएफआई से ताल्लुक रखने के मामले में उठाए गए हैं। टीम इनको नियमानुसार पूछताछ के लिए लेकर जा रही हैं। पूछताछ कहां की जानी है इसकी जानकारी साझा नहीं की गई हैं। राजस्थान पुलिस के चुनिंदा अफसरों को ही इस बारे में जानकारी भर दी गई है।

प्रदेश के इन शहरों में की गई छापेमारी

Latest Videos

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम ने बूंदी, कोटा, सवाई माधोपुर, जयपुर समेत दो अन्य जिलों में रेड की है। कोटा से तीन, बूंदी, सवाई माधोपुर और एक अन्य शहर से एक एक संदिग्ध को उठाया गया है। पिछले दिनों एनआईए के राजस्थान में छापे के दौरान सोहेल, सादिक और आसिफ नाम के संदिग्धों को पकड़ा गया था। इन्हीं से पूछताछ के बाद एनआईए को ये इनपुट मिला था कि राजस्थान में अभी और भी संदिग्ध हैं जो संगठन के लिए गुपचुप तरीके से काम कर रहे हैं। ऐसे संदिग्धों की तलाश के लिए ही ये रेड फिर से कंडक्ट की गई हैं।

पिछली बार अचानक रेड कर एनआईए ने चौंकाया था

आज की गई रेड से कुछ सप्ताह पहले जयपुर में पीएफआई के हैड क्वाटर पर तड़के जल्द रेड कर एनआईए ने चौंका दिया था। जयपुर, के अलावा भीलवाड़ा, कोटा, बांरा समेत कई शहरों में रेड की गई थी। उस समय भारी मात्रा में नफरत फैलाने वाला साहित्य और कुछ अन्य सामान बरामद किया गया था। उस रेड के बाद एक बार और रेड की गई थी और फिर अब रेड की गई हैं। पिछले दिनों जो संदिग्ध उठाए गए थे उनके खिलाफ दिल्ली में केस दर्ज किया जा चुका है।

इसे भी पढ़े- यूपी में PFI के कई ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी, पहले भी कई बार हो चुका है एक्शन

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh Death News: जुड़े हाथ, भावुक चेहरा... मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन को पहुंचे PM Modi
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
Manmohan Singh Passed Away: जानें मनमोहन सिंह के बारे में 10 रोचक बातें