
जयपुर (jaipur).आतंकवाद और सुरक्षा से जुड़े अन्य बड़े मुद्दों पर देश भर में एक्शन लेने वाली एनआईए यानि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने एक बार फिर से राजस्थान का रुख कर लिया हैं। राजस्थान के कई शहरों में आज छापे मारे गए हैं और कई संदिग्ध उठाए गए हैं। ये संदिग्ध प्रतिबंधित संगठन पीएफआई से ताल्लुक रखने के मामले में उठाए गए हैं। टीम इनको नियमानुसार पूछताछ के लिए लेकर जा रही हैं। पूछताछ कहां की जानी है इसकी जानकारी साझा नहीं की गई हैं। राजस्थान पुलिस के चुनिंदा अफसरों को ही इस बारे में जानकारी भर दी गई है।
प्रदेश के इन शहरों में की गई छापेमारी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम ने बूंदी, कोटा, सवाई माधोपुर, जयपुर समेत दो अन्य जिलों में रेड की है। कोटा से तीन, बूंदी, सवाई माधोपुर और एक अन्य शहर से एक एक संदिग्ध को उठाया गया है। पिछले दिनों एनआईए के राजस्थान में छापे के दौरान सोहेल, सादिक और आसिफ नाम के संदिग्धों को पकड़ा गया था। इन्हीं से पूछताछ के बाद एनआईए को ये इनपुट मिला था कि राजस्थान में अभी और भी संदिग्ध हैं जो संगठन के लिए गुपचुप तरीके से काम कर रहे हैं। ऐसे संदिग्धों की तलाश के लिए ही ये रेड फिर से कंडक्ट की गई हैं।
पिछली बार अचानक रेड कर एनआईए ने चौंकाया था
आज की गई रेड से कुछ सप्ताह पहले जयपुर में पीएफआई के हैड क्वाटर पर तड़के जल्द रेड कर एनआईए ने चौंका दिया था। जयपुर, के अलावा भीलवाड़ा, कोटा, बांरा समेत कई शहरों में रेड की गई थी। उस समय भारी मात्रा में नफरत फैलाने वाला साहित्य और कुछ अन्य सामान बरामद किया गया था। उस रेड के बाद एक बार और रेड की गई थी और फिर अब रेड की गई हैं। पिछले दिनों जो संदिग्ध उठाए गए थे उनके खिलाफ दिल्ली में केस दर्ज किया जा चुका है।
इसे भी पढ़े- यूपी में PFI के कई ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी, पहले भी कई बार हो चुका है एक्शन
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।