
पाली (राजस्थान). तीन मासूम बच्चे लाश के पास रोते बिलखते हुए मिले तो पड़ोसियों का दिल दहल गया। न मां जवाब दे रही थी और न ही पिता इस हालात में थे कि कुछ बोल सके। दोनो की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनो की लाशों को राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया। मामला राजस्थान के पाली जिले में स्थित रोहट थाना इलाके का है।
पति को मारकर एककिलोमीटर दूर जाकर लगा ली फांसी
पुलिस ने बताया कि सांवदला खुर्द गांव में रहने वाले बगरादाम और उसकी पत्नी संतोष के शव मिले हैं। दोना के तीन बच्चे हैं जिनकी उम्र दो साल से पांच साल है। तीनों बच्चों के साथ माता पिता खेत में ही एक झोपड़ी बनाकर रह रहे थे। बीती रात संभवतः किसी बात को लेकर दोनो के बीच विवाद हुआ और उसके बाद बगदाराम ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उसने घर से करीब एक किलोमीटर दूर जाकर फांसी लगा ली।
रातभर रोते-बिलखते रहे मासूम बच्चे
पूरी रात से बच्चे कमरे में ही रोते बिलखते रहे। आज सवेरे गांव वालों ने हालात देखे तो पुलिस को सूचना दी गई। रोहट पुलिस ने बताया कि दोनो के शव बरामद कर लिए गए हैं। महिला के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। वहीं उसके पति का शव फंदे से लटका हुआ मिला है। दोनो की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता लगेगा की दोनो की मौत का असली कारण क्या रहा, फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। ग्रामीणों से पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि दोनो के बीच अक्सर झगड़े होते थे। कई बार बगदाराम पत्नी से बुरी तरह मारपीट करता था।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।