राजस्थान में कांग्रेसियों पर क्यों दोनों हाथों से लठ मार रही पुलिस, चारों ओर से दे दनादन

पंजाब-हरियाणा के किसान दिल्ली में कूच कर चुके हैं किसान आंदोलन का आज 9वां दिन है। कई राज्यों में इस आंदोलन का असर है। वहीं राजस्थान में युवा कांग्रेस नेताओं ने प्रर्दशन किया तो पुलिस ने जमकर उनको दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

जयपुर. खबर राजस्थान की राजधानी जयपुर से है। जहां किसानों की मांगों , बेरोजगारों को लेकर प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस के नेताओं पर पुलिस जोर आजमा रही है। मुख्यमंत्री आवास की और समूह बनाकर जा रहे यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय नेताओं को पुलिस ने बुरी तरह पीटा। उन्हें बैरिकेड लगाकर रोका गया और उसके बाद उन्हें वापस जाने के लिए कहा गया। लेकिन जब उन्होंने पुलिस से जोर जबरदस्ती की तो पुलिस कर्मी भी आपा खो बैठे और जमकर लाठी चार्ज किया गया। घटना जयपुर में अभी कुछ देर पहले की है।

किसान आंदोलन का कर रहे थे सपोर्ट

Latest Videos

दरअसल किसानों से संबंधित मांगो, रोजगार और अन्य मांगों को लेकर आज यूथ कांग्रेस का जयपुर में प्रदर्शन चल रहा था । इस प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया, यूथ कांग्रेस प्रभारी मोहम्मद शाहिद , कांग्रेस विधायक मनीष यादव समेत सैकड़ो की संख्या में यूथ कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सीएम भजनललाल के बंगले को घेरने निकले थे कांग्रेसी

यह लोग मुख्यमंत्री आवास की तरफ सिविल लाइंस जा रहे थे । पुलिस इन्हें रोकना चाह रही थी । इसलिए पुलिस ने बेरीगेट लगा दिए थे। लेकिन पुलिस से हल्की झड़प हुई और पुलिस ने वाटर कैनन से भीड़ को तीतर-भीतर किया । जो लोग वापस आए उन पर पुलिस ने डंडे बरसाए। कांग्रेस नेताओं का कहना था हम मुख्यमंत्री से मिलना चाह रहे हैं , हमारी मांगे उनका पहुंचाना चाह रहे हैं , लेकिन पुलिस हमें वहां नहीं जाने देना चाहती।

किसानों के हक के लिए उठा रहे आवाज

कांग्रेस के नेताओं का कहना है , सरकार बने काफी समय बीत गया । लेकिन अभी भी रोजगार और किसानों को लेकर जो वादे किए गए थे वह पूरे नहीं किया जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की शैली युवाओं के हितों का हनन कर रही है । राजीव गांधी युवा मित्रों का रोजगार बंद कर देना सरकार की सक्ति को दिखा रहा है। वह युवाओं के सपने तोड़ रहे हैं । उनके साथ लगातार अत्याचार किया जा रहा है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस