डॉक्टरों ने आज करीब 11:30 बजे s.m.s. मेडिकल कॉलेज से अपना प्रदर्शन शुरू किया। वहां सवेरे से बड़ी संख्या में डॉक्टर और उनके परिवार के लोग एकत्रित हुए और उसके बाद उन्होंने गोखले हॉस्टल, सूचना केंद्र, s.m.s. अस्पताल के बाहर, महारानी कॉलेज, राजपूत सभा भवन, m.i. रोड, पंच बत्ती होते हुए वापस गोखले हॉस्टल और उसके बाद एस एम एस मेडिकल कॉलेज में यह रैली खत्म की।