बदले की आग में अंधा हुआ पिताः अपनी 15 महीने की बेटी को दीवार पर पटका, पलभर में बंद हो गई फूल सी इस मासूम की सांसे

मायके गई पत्नी ने ससुराल आने से इनकार कर दिया तो पति आग-बबूला हो गया। उसे इतना गुस्सा आया कि उसने पास में खेल रही 15 महीने की बेटी को गोद में उठाया और उसे दीवार पर पटक कर दे मारा। मासूम की मौत हो गई। यह घटना राजस्थान के झुंझुनू जिले की है

 

Arvind Raghuwanshi | Published : Mar 27, 2023 5:37 AM IST / Updated: Mar 27 2023, 06:36 PM IST
15

राजस्थान के झुंझुनू जिले में युवक ने अपनी पत्नी के साथ में आने से इतना नाराज हुआ कि उसने अपने 15 महीने की बेटी को उठाकर दीवार से मारा। यह हमला इतना दर्दनाक था कि 15 महीने की मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि मामले में पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

25

घटना झुंझुनू जिले की नवलगढ़ इलाके की है। सीआई सुनील शर्मा का कहना है कि आरोपी कैलाश गिरधरपुरा गांव का रहने वाला है। कैलाश और उसकी भाई जीवन की शादी परसरामपुरा गांव की रहने वाली दो सगी बहन कविता और भारती से 2021 में हुई। कैलाश और कविता के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था।

35

आए दिन कैलाश कविता के साथ मारपीट करता था। करीब 10 दिन पहले कविता अपने पीहर आई थी। जब कैलाश कविता को लेने पहुंचा तो वहां कविता ने साथ चलने से मना कर दिया। इसके बाद कैलाश ने उसकी गोद में खेल रही अपनी 15 महीने की बेटी को उठा लिया।

45

हालांकि कविता के पिता विजयपाल ने बच्ची को वापस लेने की कोशिश की लेकिन कैलाश ने नहीं दिया और फिर जोर से 15 महीने की मासूम को सामने की एक दीवार पर हमारा। जिससे कि मासूम की मौके पर ही मौत हो गई।

55

घटना के बाद आरोपी खुद भी डर गया। जो डर के मारे वहीं बैठा रहा मामले में पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। आपको बता दें कि आरोपी कैलाश बिजली फिटिंग का काम

यह भी पढ़ें-शॉकिंग: प्रेग्नेंट वाइफ इंतजार करती रह गई और घर पहुंची पति की लाश, हड्डियों का बना हुआ था चूरमा

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos