भाजपा को मिला नया अध्यक्ष: दिल्ली से लेकर जयपुर तक सीपी जोशी जिंदाबाद के लगते रहे नारे, 70 जगहों पर हुआ स्वागत

Published : Mar 27, 2023, 05:15 PM IST

जयपुर (jaipur).राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले ही बीजेपी पार्टी को उनका नया प्रदेशाध्यक्ष मिल गया है। आज जब प्रदेशाध्यक्ष प्रदेश पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत किया गया। यहां पहुंच कर कुर्सी संभालते ही सीएम गहलोत को ललकारा। देखें स्वागत की तस्वीरें

PREV
110

4 साल कुछ महीने के बाद राजस्थान की भारतीय जनता पार्टी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिला है । आज विधिवत तरीके से पूजा पाठ के बाद प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी पर चित्तौड़गढ़ के सांसद चंद्र प्रकाश जोशी विराजित हुए।

210

इससे पहले जोशी का तगड़ा स्वागत किया गया। पूरा राजस्थान भगवा मय हो गया। दिल्ली से लेकर जयपुर तक सीपी जोशी का तगड़ा स्वागत और अभिनंदन किया गया। 

310

राजस्थान की सीमा में घुसने के साथ ही 70 से ज्यादा जगहों पर बड़ा स्वागत किया गया और इस दौरान सांसद और विधायक स्तर के नेता मौजूद रहे ।

410

जयपुर में स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में सीपी जोशी करीब 2:00 बजे पहुंचे। यहां पहुंचते ही विधिवत पूजा पाठ के दौरान उन्होंने कुर्सी संभाली और कुर्सी संभालते ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ललकारा।

510

उन्होंने कहा कि अब जनता को बदलाव चाहिए। समय आ गया है कि अब कांग्रेस को उखाड़ फेंकना है । इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनिया ने उन्हें विधिवत तरीके से चार्ज सौंपा और कुर्सी पर उनका स्वागत किया।

610

स्वागत कार्यक्रम के दौरान सतीश पूनिया के अलावा विधायक राजेंद्र राठौड़ , अरुण चतुर्वेदी , महेश शर्मा, ओम माथुर, मनोज राजोरिया, सांसद दुष्यंत सिंह समेत दर्जनों नेता मौजूद थे।.

इसे भी पढ़े- कौन है एमपी सीपी जोशी जो अचानक बना दिए गए राजस्थान के बीजेपी अध्यक्ष, जानिए क्या है इसके सियासी मायने

710

सांसद जोशी ने पहले भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय कार्यालय के मंदिर में पूजा पाठ की और उसके बाद उन्होंने नेताओं से मुलाकात की। नए प्रदेश अध्यक्ष जोशी ने बीजेपी कार्यालय में मौजूद कार्यकर्ताओं को भी पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने के लिए कहा।

810

उन्होंने कहा कि चुनाव आने वाले हैं और इस चुनाव की तैयारियां पहले से शुरू करनी है। उल्लेखनीय है कि सीपी जोशी पिछले महीने ही दिल्ली में अमित शाह से मिले थे। उसके बाद राजस्थान में भी सक्रिय होने लगे। उन्हें अमित शाह के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी का भी बेहद करीबी बताया जाता है। 

910

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुशंसा पर ही उन्हें राजस्थान में प्रदेश अध्यक्ष का पद मिला है। उनके पद संभालने के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी आने वाले चुनाव में ब्राह्मण कार्ड खेल सकती है।

1010

सबसे बड़ी बात आज के आयोजन की यह रही कि इस आयोजन में अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर में सीपी जोशी तो दिखे ही, साथ में वसुंधरा राजे भी मौजूद रही। यानी पार्टी उन्हें भी कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है।

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories