गैंगस्टर लॉरेंस रिमांड अपडेटः राजस्थान के जिस वकील ने मंत्री बेटे को जेल जाने से बचाया उसी ने अपने हाथ लिया केस

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को जयपुर के एक क्लब में हुई फायरिंग के केस में कोर्ट में पेश किया गया। उसके केस की पैरवी उसी बड़े वकील ने की जिसने मंत्री के बेटे को भी जेल जाने से बचाया था। इस वकील की दलील के चलते पुलिस को 10 की बजाए 7 दिन की रिमांड मिली।

जयपुर(jaipur).  बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को हत्या करने की धमकी देने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को जयपुर पुलिस ने पंजाब की भटिंडा जेल से उसे प्रोडक्शन वारंट पर यहां लेकर आई थी। शहर के जवाहर सर्किल थाना इलाके में उसको बंद किया गया है। वहीं थाने में ही आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उसकी कोर्ट में पेशी कराई गई और हियरिंग कराने के बाद उसे 7 दिन का रिमांड दिया गया है।

 वकील की पैरवी के चलते 10 दिन के जगह मिली 7 दिन की रिमांड

Latest Videos

7 दिन तक अब वह जवाहर सर्किल थाने की जेल में ही बंद रहेगा और उसके बारे में पल-पल की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी। इस वीडियो रिकॉर्डिंग को जेल में पेश किया जाएगा। जयपुर पुलिस गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को शहर में स्थित जीक्लब पर फायरिंग के मामले में प्रोडक्शन वारंट पर लाई है। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि 10 दिन रिमांड मांगा था, लेकिन उनके वकील की दखल के बाद यह रिमांड 7 दिन का ही मिल सका।

मंत्री के बेटे को जेल जाने से बचा चुके वकील ने लिया केस

दरअसल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने राजस्थान के सबसे बड़े वकील को अपनी पैरवी के लिए बुलाया था। जयपुर के SMS अस्पताल रोड के नजदीक रहने वाले ये वकील पर हियरिंग के करीब 15 से 20 लाख रुपए फीस चार्ज करते है। यह वकील राजस्थान सरकार के एक मंत्री के बेटे को भी बहुत मुश्किल हालात से बचा चुके हैं। रेप केस में फंसे मंत्री के बेटे को दिल्ली से छुड़ाकर ले आए थे। प्रदेश के इन वकील और उनके सहयोगियों ने ऐसी कड़क पैरवी की की मंत्री पुत्र  को कोर्ट से ही जमानत मिली और मंत्री की इज्जत बनी रह गई। अब इसी वकील को लॉरेंस बिश्नोई ने अपना केस हैंडल करने को चुना है।

आज हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई पेशी के बाद जज ने यह फैसला सुनाया कि हवालात में लॉरेंस बिश्नोई से उनके वकील एवं दो अन्य लोग ही मुलाकात कर सकते हैं। अब 7 दिन तक जयपुर की जवाहर सर्किल थाने की हवालात को छावनी में बदल दिया गया है।

इसे भी पढ़े- राजस्थान से गैंगस्टर लॉरेंस को लेकर बड़ी खबरः पुलिस ने दिखा दी औकात, इस हालत में जेल में काटी रात

Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम