शॉकिंग घटनाः 7 साल बाद मां की दूसरी संतान की चाहत हुई पूरी, लेकिन ऐसा कांड हुआ कि बिलखते हुए खोज रही बेटे को

Published : Feb 16, 2023, 07:09 PM IST
ma

सार

राजस्थान के उदयपुर शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां 7 वर्षों के इंतजार के बाद एक मां की दूसरी संतान की चाहत पूरी हुई लेकिन किस्मत ने ऐसा खेल खेला कि कुछ ही मिनटों में उसके हाथों से बच्चा चोरी हो गया। अब महिला का रो रोकर बुरा हाल है।

उदयपुर (udaipur). राजस्थान के उदयपुर शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक सरकारी अस्पताल से 11 दिन का बच्चा चोरी हो गया। नवजात लड़का मां की गोद से ही चुरा लिया गया। मां को अंदाजा ही नहीं रहा कि पास में खड़ी होकर बात करने वाली महिला किस तरह से बच्चे को चुरा ले गई। बाद में इसकी सूचना परिवार के लोगों को दी गई। परिवार के लोगों ने अस्पताल प्रशासन को बताया और अस्पताल प्रशासन ने तुरंत पुलिस बुला ली। यह घटना आज सवेरे उदयपुर के महाराणा भोपाल अस्पताल का है ।

11 दिन बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुे बच्चे को कुछ ही लम्हे देख पाई मां

महाराणा भोपाल अस्पताल में उदयपुर के भटेवर निवासी 26 साल की कमला देवी भील अपने पति राजू भील के साथ आई थी। कमला देवी को करीब 11 दिन पहले सिजेरियन से बेटा पैदा हुआ था। सिजेरियन होने के कारण 10 दिन तक उसे अस्पताल में रखा गया आज सवेरे अस्पताल से उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। परिवार के लोग वार्ड में सामान समेट रहे थे। उधर मां अस्पताल के पार्किंग के नजदीक बने हुए केबिन में बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट बनवा रही थी।

मां को बातों में उलझा दूसरी महिला चोरी कर ले गई मासूम को

इसी दौरान एक महिला वहां मौजूद रही। उसने बातों में कमला देवी को लगाया और उसके बाद उसका बच्चा चुरा लिया। सीसीटीवी फुटेज देखा गया तो पता चला कि यह महिला कल शाम से ही कमलादेवी और उसके आसपास घूम रही थी। कमलादेवी से उसने कल शाम को भी बात की थी और आज सवेरे भी हाल-चाल पूछने के बहाने बातचीत शुरू की थी। 11 दिन के बच्चे को खोकर मां का बहुत बुरा हाल है। बच्चा चुराने वाली महिला बच्चा चुराने के तुरंत बाद अस्पताल से बाहर निकल गई। पुलिस ने बताया कि कमला देवी के 7 साल का बेटा है। वह दूसरी संतान चाहती थी। 7 साल के बाद जाकर उसके दूसरी संतान हुई, लेकिन अब वह बच्चा चोरी हो गया है।

बहुत ज्यादो रोने के चलते मां की हालत हो रही खराब

हाथीपोल थाना पुलिस ने यह केस दर्ज किया है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बताया कि वह महिला विधवा है और लकड़ी की टाल पर काम करती है। उसकी कोई संतान नहीं है, यह सब कुछ इस महिला ने कमलादेवी और उसके पति को बातों ही बातों में बताया था। परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। मां अस्पताल से जाने को तैयार नहीं है।

इसे भी पढ़े-   मथुरा: सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई बच्चा चोरी की वारदात, आरोपी ने ऐसे दिया था घटना को अंजाम

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर