जयपुर की ये घटना कर देगी हैरानः हवाई जहाज में से गायब हो गया इटली से भारत आ रहा युवक, पीड़ित परिवार पहुंचा थाने

राजस्थान की पिंक सिटी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जलंधर का रहने वाला दिव्यांग युवक इटली से लौट रहा था देश। किसी कारणवश जयपुर एयरपोर्ट उतरा और गायब हो गया। 20 दिनों तक तलाशने के बाद परेशान हुए पीड़ित परिवार ने दर्ज कराई शिकायत।

 

जयपुर (jaipur news). जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सुरजीत मंगार नाम का युवक गायब है। वह हैंडीकैप्ड है और इसी कारण व्हील चेयर पर था। लेकिन व्हीलचेयर समेत ही मिसिंग है। उसके पिता पंजाब के जालंधर जिले के रहने वाले हैं। बेटा इटली से जालंधर आ रहा था। उसे अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरना था, लेकिन इस पूरे मामले में अब जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक एयरपोर्ट पुलिस थाने में केस दर्ज कराया गया है।

Latest Videos

मौसम की खराबी के चलते अमृतसर आने वाली फ्लाइट जयपुर लैंड की

एयरपोर्ट थाना पुलिस ने बताया कि सुरजीत के पिता राम लुभाया ने यह कंप्लेंट दी है । राम लुभाया ने पुलिस को बताया कि बेटा करीब 20 दिन पहले इटली से वापस पंजाब आ रहा था। उसे पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरना था। परिवार के लोग वहां उसका इंतजार कर रहे थे, लेकिन काफी समय तक वो एयरपोर्ट के बाहर नहीं आया। अंदर जाकर पूछताछ की तो पता चला कि खराब मौसम होने के कारण इटली से अमृतसर आने वाली उड़ान आई ही नहीं, उसे जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ही उतार लिया गया।

परिवार के लोगों ने जयपुर आकर पूछताछ की तो पता चला कि यहां पर सुरजीत आया ही नहीं। परिवार के लोगों की चिंता बढ़ने लगी। उन्होंने इस बारे में सुजीत को लाने वाली विमान कंपनी के पदाधिकारियों से बातचीत की और कहा कि जब मौसम खराब था तो जयपुर उतार दिया गया , लेकिन अमृतसर जाने के लिए कोई बंदोबस्त नहीं किया, गया इस कारण उनका बेटा अब लापता है। विमान कंपनी के पदाधिकारियों ने सुरजीत के बारे में कोई जानकारी नहीं होने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया ।

पीड़ित परिवार ने दर्ज कराई शिकायत

सुरजीत के पिता राम लुभाया ने एयरपोर्ट थाना पुलिस को बताया कि एयरपोर्ट के अंदर हर जगह पर बेटे की तलाश की गई लेकिन बेटा नहीं मिला । वह इटली से पंजाब आने के लिए रवाना हो गया था और रवाना होने से पहले उसने आखरी कॉल किया था । करीब 20 दिन से जयपुर और पंजाब के बीच चक्कर काट रहे राम लुभाया ने अब हताश और परेशान हो कर जयपुर के एयरपोर्ट थाने में बेटे के बारे में कंप्लेंट दी है। एयरपोर्ट पुलिस ने कहा कि वे हर तरीके से प्रयास कर रहे हैं। पूरे एयरपोर्ट के अंदर लगे हुए फुटेज चेक किए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़े- गोवा में की डेस्टिनेशन वेडिंग...फिर जानें क्यों एयरपोर्ट से दुल्हन को छोड़ दूल्हा हुआ गायब

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh