
जयपुर (jaipur news). जयपुर में 1 दिन के बच्चे को जन्म लेने के कुछ समय बाद ही मां ने मरने के लिए छोड़ दिया। सड़क किनारे एक ऑटो में बिना किसी कपड़े के बच्चे को रखकर मां भाग गई। गनीमत रही कि रात के समय किसी कुत्ते ने बच्चे को अपना निवाला नहीं बनाया। सवेरे 8:00 बजे जब ऑटो चालक अपनी ड्यूटी पर जाने के लिए तैयार हुआ तो उसने अपने आटो के पास भीड़ देखी । बाद में पुलिस को बुलाया गया ।मामला जयपुर के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र का है। नाहरगढ़ थाना पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है ।
ऑटो के पास लगी हुई थी लोगों की भीड़
नाहरगढ़ पुलिस ने बताया कि शनिवार सवेरे दीनानाथ जी के रास्ते में चांदपोल बाजार की तरफ एक ऑटो चालक ने अपना ऑटो खड़ा किया था। हर रात को ऑटो चालक अपने घर के नजदीक ऑटो खड़ा करता और सवेरे 8:00 बजे अपनी ड्यूटी पर निकल जाता। शनिवार सवेरे 8:00 बजे वह ड्यूटी पर जाने के लिए नीचे उतरा तो देखा ऑटो के आसपास भीड़ लगी हुई है। अंदर देखा तो एक बच्चा रोता दिखाई दिया। इस बारे में तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। पुलिस कंट्रोल रूम ने तुरंत नाहरगढ़ थाना पुलिस को जानकारी दी । नाहरगढ़ थाना पुलिस ने तुरंत थाना इलाके की पीसीआर को मौके पर भेजा ।
पुलिस बच्चे की सेहत पता करने हॉस्पिटल लेकर गई
दिनेश नाम के ऑटो चालक ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी थी। नाहरगढ़ थाने के थाना अधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि मौके पर पीसीआर पहुंची तो भीड़ लगी हुई थी। बच्चे को तुरंत पुलिसकर्मियों ने एक कपड़े में लपेटा और उसे एक थैली में डाल दिया बाद में एक कॉन्स्टेबल बच्चे को पकड़कर जीप में बैठा और दूसरा तुरंत जीप को अस्पताल ले गया। बच्चा तेज तेज रो रहा था। अस्पताल ले जाते ही बच्चे का इलाज शुरू किया गया। उसके कई टेस्ट किए गए । गनीमत रही कि उसकी जान बच गई और उसे किसी तरह का कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ ।
बच्चे की ट्रैजिक स्टोरी सुनकर गोद लेने की लगी लाइन
पुलिस ने बताया कि गणगौरी बाजार सरकारी अस्पताल में बड़ी संख्या में हर रोज लोग इलाज के लिए आते हैं और वह नवजात बच्चों के लिए ही बड़ा अस्पताल है। जब लोगों को पता चला कि अस्पताल में एक बच्चे को लाया गया है जिससे उसकी मां ने मरने के लिए छोड़ दिया तो बच्चे के बारे में जाने के लिए लोगों की लाइन लग गई। थोड़ी देर में डॉक्टर ने कहा कि बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है , बाद में डॉक्टर और पुलिस को तसल्ली हुई। पता चला कुछ देर में अस्पताल प्रबंधन के पास कई लोग पहुंच गए जो बच्चे को गोद लेने की जिद करने लगे।
हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने नियमानुसार कार्रवाही की बात कही
बाद में अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें नियमानुसार बच्चे के लिए कार्रवाई करने के लिए कहा। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि फिलहाल बच्चे को डॉक्टर के ऑब्जर्वेशन में रखा गया है, लेकिन वह स्वस्थ है उसे जल्द ही अनाथ आश्रम के लिए भेज दिया जाएगा। उधर इस मामले में नाहरगढ़ थाना पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इस बारे में शनिवार रात नाहरगढ़ थाना पुलिस ने खुद थाने में केस दर्ज कराया है।
इसे भी पढ़े- सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला नवजात बच्चा, मासूम को इस तरह से देखकर हर कोई रह गया दंग
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।