राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां कुमावत समाज ने अपनी बेटियों की शादी के लिए अनोखी शर्त रखी है। उन्होंने फैसला किया है कि अगर दूल्हा क्लीन शेव होगा तभी उनको दुल्हन मिलेगी।
सवाई माधोपुर. राजस्थान में होने वाले शादी विवाह में अलग अलग सजाज की अलग अलग रीत रिवाज आपने देखे सुने होंगे और कुछ मंे तो आप शामिल भी हुऐ होंगे। लेकिन राजस्थान में अब कुमावत समाज ने ऐसा नियम निकाल दिया कि अगर ये नियम फॉलो नहीं किया गया तो दुल्हन नहीं मिलेगी, दूल्हे को बिना दुल्हन ही लौटा दिया जाएगा। यह नियम सवाई माधोपुर जिले के कुमावत समाज ने एक फरवरी से ही लागू कर दिया है।
क्लीन शेव में आएगा दूल्हा तभी मिलेगी दुल्हन
दरअसल सवाई माधोपुर जिले के चैथ का बरवाड़ा इलाके में स्थित कुमावत समाज की धर्मशाला में समाज के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता शंकरलाल सुकड़ीवाल ने की थी। मई के महीने में समाज बड़े स्तर पर सामूहिक विवाह कराने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन जल्द ही शुरू कर दिए जाएंगे। लेकिन इस सामूहिक विवाह में एक नया नियम जोड़ दिया गया है। नियम है दूल्हों के क्लीन शेव होने का। समाज से जुड़े पदाधिकारियों ने कहा कि अब समाज के सामूहिक विवाह में क्लीन शेव होना जरुरी है।
सर्व समाज का बड़ा फैसला...
इस बैठक के दौरान धर्मशाला विकास समिति के अध्यक्ष भंवरलाल उदयवाल और कुमावज क्षत्रिय महासभा के जिला महामंत्री धर्मवीर कुमावत ने कहा कि अभी ग्यारह जोड़ों को सामूहिक विवाह में परिण सूत्र में बांधा जाएगा। समाज से जुड़े भामाशाह सत्यनारायण खोवाल ने 51 हजार रुपए के सहयोग की घोषणा की। साथ ही सामूहिक विवाह में भोजन की सम्पूर्ण व्यवस्था की जिम्मेदारी समाज के अन्य पदाधिकारियों ने ली। विवाह सम्मेलन से जुड़ी अगली बैठक 26 फरवरी को आयोजित की जानी है। पदाधिकारियों का कहना है कि सामूहिक विवाह के आयोजन मई माह में कराने की तैयारी की जा रही है।
शर्त पूरी नहीं की तो बिना दुल्हन के लौटेंगे दूल्हे राजा
उल्लेखनीय है कि इससे पहले सिरोही जिले में भी माली समाज ने दूल्हों के लिए इसी तरह की शर्त रखी है। सिरोही जिले में कुछ महीने पहले हुई बैठक में समाज ने यह निर्णय लिया है समाज के आगामी सभी सामूहिक विवाह में दूल्हों को क्लीन शेव होना होगा। शेविंग रखकर शादी में आने वाले दूल्हों को दुल्हनियां नहीं मिलेगी।